कोरोना का भय नहीं ? यहां धड़ल्ले बिक रहे चमगादड़
इंडोनेशिया में चमगादड़ों की बिक्री धड़ल्ले से जारी (Sale of bats in Indonesia ) है. मालूम हो चीन के वुहान से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) का कारण चमगादड़ को ही माना जा रहा है. अब इस तरह से इसकी बिक्री कोरोना संकट के काल में बड़ी मुसीबत बन सकती है.
नयी दिल्ली /इंडोनेशिया : कोरोना वायरस ने इस समय पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना के कारण करीब 29 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 2 लाख लोगों की मौत हो गयी है. इस बीच कोरोना संकट में एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इंडोनेशिया में चमगादड़ों की बिक्री धड़ल्ले से जारी है. मालूम हो चीन के वुहान से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का कारण चमगादड़ को ही माना जा रहा है. अब इस तरह से इसकी बिक्री कोरोना संकट के काल में बड़ी मुसीबत बन सकती है.
एनबीटी में चल रही खबर के अनुसार इंडोनेशिया में रोजाना करीब 50 से 60 चमगादड़ों की बिक्री हो रही है. चीन में पेकिंग यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंस सेंटर की वेइ जी समेत शोधकर्ताओं के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित हुए मरीज थोक बाजार में वन्यजीवों के संपर्क में आये होंगे जहां सीफूड, मुर्गियां, सांप, चमगादड़ और पालतू मवेशी बिकते हैं.
Also Read: Lockdown की सख्ती के लिये रांची में CRPF की बटालियन तैनात, जानिए अब तक कितने मिले कोरोना केस
एक शोध के अनुसार चमगादड़ में तरह-तरह के वायरस पाये जाते हैं. पता चला है कि चमगादड़ के शरीर में लगभग 61 वायरस होते हैं जो कि मनुष्यों के साथ अन्य जीवों को संक्रमित करते है. ऐसा इनके निवास स्थान में लगातार होने वाले परिवर्तन की वजह से होता है क्योंकि इससे इनके मेटाबॉलिज्म में कई प्रकार का फेरबदल होता रहता है, जो कि वायरस के लिए बहुत अनुकूल होता है.
शोध में पाया गया झुंड में रहने की वजह से चमगादड़ एक दूसरे के शरीर में वायरस को तेज़ी से फैलाते हैं. चूंकि ये ऐसे जीव हैं जो मनुष्यों आस-पास रहते हैं, इसलिए इनसे मनुष्यों में वायरस के फैलने की आशंका ज़्यादा होती है.
गौरतलब है कि इंडोनेशिया में कोरोना के कारण अब तक करीब 9 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं और 743 लोगों की मौत हो चुकी है.
Also Read: Gold Price : लॉकडाउन में सस्ता हो गया सोना, जानिए सोमवार को बाजार में क्या रहा भाव