23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस में कोरोना की दूसरी वैक्सीन भी तैयार, पुतिन ने कही ये बात

रूस में कोरोना की दूसरी वैक्सीन भी तैयार कर ली गयी है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को देश की दूसरी कोरोना वायरस वैक्सीन को बहुत बढ़िया बताया. पुतिन ने कहा कि रूस की दूसरी वैक्सीन ‘इपीवैककोरोना’ का कॉम्पिटिशन पहली वैक्सीन ‘स्पुतनिक-वी’ से होगा

मॉस्को : रूस में कोरोना की दूसरी वैक्सीन भी तैयार कर ली गयी है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को देश की दूसरी कोरोना वायरस वैक्सीन को बहुत बढ़िया बताया. पुतिन ने कहा कि रूस की दूसरी वैक्सीन ‘इपीवैककोरोना’ का कॉम्पिटिशन पहली वैक्सीन ‘स्पुतनिक-वी’ से होगा. पुतिन ने कहा है कि कोरोना की वैक्सीन बाजार में लाने के लिए रूस दुनिया को रास्ता दिखा रहा है.

उन्होंने कहा कि एक और वैक्सीन सितंबर में आ रही है. इसे फेमस वेक्टर स्टेट रिसर्च सेंटर ऑफ वायरोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी ने तैयार किया है. पुतिन ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि विशेषज्ञों ने एक बढ़िया वैक्सीन तैयार की है जो लोगों की काफी मदद करेगी. रूस की पहली वैक्सीन को गमलेया ने तैयार किया था. इसका पहला डोज पुतिन ने अपनी बेटी को लगवाया था.

  • अमित शाह कोरोना मुक्त, जल्द िमलेगी अस्पताल से छुट्टी.

  • अमेरिका में सभी मरीजों को दी जा सकती है रेमडेसिविर दवा

  • यूपी सरकार में मंत्री सतीश महाना संक्रमित, अब तक 13 मंत्री पीिड़त

  • एक अरब टीका अतिरिक्त बनायेगा सीरम इंस्टीट्यूट

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया एक अरब खुराक की अतिरिक्त क्षमता पर काम कर रहा है. अनुमान है कि संस्थान 2021 में 60 करोड़ खुराक और 2022 में एक अरब खुराक बना लेगा.

Post by : Prirtish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें