ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना संक्रमित बोले— पीएम की जिम्मेदारी निभाउंगा, बीमारी से भी लडूंगा

बोरिस ने कहा, घर से चलाऊंगा सरकार

By PankajKumar Pathak | March 27, 2020 6:15 PM
an image

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने इस संबंध में खुद के वीडियो जारी कर जानकारी दी औऱ कहा कि मुझ में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मैं घर पर रहूंगा और यहीं से काम करूंगा. उन्होंने कहा, तकनीक इस दौर में जब आसानी से घर में काम कर सकता हूं.

इस वायरस से हम मिलकर साथ लड़ेंगे और हरायेंगे. ब्रिटेन में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति गंभीर होती जा रही है बुधवार (25 मार्च) तक के सुबह के आंकड़े की बात करें तो मरीजों की संख्या 9,529 हो गई है. यूके के डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार (24 मार्च) के आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में कुल 1,452 मामलों की वृद्धि देखने को मिली.

ब्रिटेन में अबतक 463 लोगों की जान इस वायरस की वजह से चली गयी. दूसरी तरफ इंग्लैड कोरोना वायरस के टेस्ट की संख्या भी बढ़ा रहा है ताकि मरीजों तक जल्दी पहुंचा जा सके. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड और नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) एक दिन में 25 हजार तक टेस्ट कर सकते हैं.

Exit mobile version