Loading election data...

कोरोना का कहर: चीन में एक साल बाद Covid-19 से दो की मौत, बढ़ते मामलों के बीच बढ़ी सख्ती

Coronavirus Case in China: संक्रमण से दोनों मौत उत्तर पूर्वी जिलिन प्रांत में हुईं, जिसके बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 4,638 हो चुकी है. चीन में शनिवार को संक्रमण के 2,157 नए मामले सामने आए, जो संक्रमण के सामुदायिक प्रसार से जुड़े हैं. इनमें से अधिकतर मामले जिलिन प्रांत से सामने आए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2022 9:40 AM

Coronavirus Updates : चीन में कोरोना वायरस एक बार फिर पांव पसारता नजर आ रहा है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकार ने शनिवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत की पुष्टि की, जो जनवरी 2021 के बाद से मृतक संख्या में दर्ज पहली बढ़ोतरी बताई जा रही है. यहां कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण के काफी मामले हैं.

दोनों मौत उत्तर पूर्वी जिलिन प्रांत में

खबरों की मानें तो संक्रमण से दोनों मौत उत्तर पूर्वी जिलिन प्रांत में हुईं, जिसके बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 4,638 हो चुकी है. चीन में शनिवार को संक्रमण के 2,157 नए मामले सामने आए, जो संक्रमण के सामुदायिक प्रसार से जुड़े हैं. इनमें से अधिकतर मामले जिलिन प्रांत से सामने आए. संक्रमण के प्रसार को राकने के लिए जिलिन प्रांत में यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं और लोगों को यात्रा के लिए पुलिस की अनुमति लेना अनिवार्य बनाया गया है.

वुहान का हाल

यहां चर्चा कर दें कि चीन के वुहान से 2019 के अंत में फैले संक्रमण के बाद से अब तक 4,636 लोगों की मौत हुई है. इन आंकड़ों को अप्रैल 2020 में एक बार अद्यतन किया गया था.

Also Read: Coronavirus Updates: होली के बाद देश में कोरोना की चौथी लहर ? जानें क्या कहते हैं जानकार
‘जोरी कोविड’ नीति पर अडिग

चीन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर पाबंदी लगाने वाली एवं अत्यधिक आलोचना का सामना कर रही अपनी ‘‘जीरो कोविड” नीति में ढील देने से इनकार कर दिया. देश के कई शहरों में लगे लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर यह फैसला किया गया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उप मंत्री एवं राष्ट्रीय रोग नियंत्रण एवं रोकथाम प्रशासन के प्रशासक वांग हेशेंग ने मीडिया से कहा कि चीन कोरोना वायरस संक्रमण के मौजूदा प्रसार को रोकने के लिए अपनी ‘‘जीरो कोविड” नीति का अनुपालन करना जारी रखेगा.

चीन ओमिक्रॉन वैरिएंट की नयी लहर

आधिकारिक मीडिया ने कहा कि ‘जीरो मामला नीति’ का लक्ष्य यथासंभव सबसे कम समय में महामारी को नियंत्रित करने का है, ताकि समाज को इसकी न्यूनतम कीमत चुकानी पड़े. इस रुख का उद्देश्य त्वरित प्रतिक्रिया और लक्षित रोकथाम एवं नियंत्रण है. चीन ओमिक्रॉन वैरिएंट की नयी लहर के चलते हो रहे संक्रमण को रोकने के लिए गहन एवं लक्षित कोविड रोकथाम व नियंत्रण उपाय कर रहा है. इस नीति के तहत चीन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर कड़ी पाबंदी लगाई है जिसके चलते कई लाख अंतरराष्ट्रीय छात्र प्रभावित हुए हैं. उल्लेखनीय है कि चीन हाल के हफ्तों में कोविड के मामले में सर्वाधिक वृद्धि का सामना कर रहा है, जबकि शेष विश्व में मामलों में अत्यधिक कमी दर्ज की गई है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version