कोरोनावायरस महासंकट के लगभग खत्म होने के बाद चीन के वुहान शहर में 76 दिन बाद लॉकडाउन हटा दिया गया है. इसी शहर से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैला था. लॉकडाउन हटते ही अब लोग शहर से बाहर निकल रहे हैं. यातायात सामान्य हो रहा है. लेकिन लाखों लोग वुहान शहर को छोड़कर जा रहे हैं. ये सभी लोग हाईस्पीड ट्रेन या फ्लाइट या बस से चीन के अन्य राज्यों की ओर निकल रहे हैं. क्योंकि पिछले 76 दिनों से ये लोग वुहान शहर में फंसे थे.लॉकडाउन हटने से जहां स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं दुनिया अभी भी कोरोना वायरस का गढ़ रहे वुहान शहर को बेहद चौकन्नी नजरों से देख रही है. इस महामारी से दुनियाभर में अब तक 82,074 लोग मारे गए हैं और 1,431,689 लोग संक्रमित हैं.
Also Read: 14 अप्रैल के बाद भी नहीं खत्म होना चाहिए लॉकडाउन, जानिए ये 5 कारण
वुहान में जैसे ही लॉकडाउन हटाया गया. लाखों की संख्या में लोगों ने हाईस्पीड ट्रेन, फ्लाइट की टिक्ट बुक करा ली. ये लोग तुरंत अपने-अपने परिवार के साथ वुहान शहर से निकलने लगे. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बंदरगाह और बस अड्डों पर काफी भीड़ देखी गई. सच्चाई ये है कि ये लोग चीन के अलग-अलग राज्यों में नौकरी या बिजनेस करते हैं. अब इन्हें अपने काम पर लौटना है. ये लोग लूनर ईयर की छुट्टियां बिताने अपने शहर वुहान आए थे. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ये लोग लॉकडाउन में फंस गए. यहां से बाहर निकलने के लिए सरकार ने सभी यातायात माध्यमों को खोल दिया है. यहां के नागरिकों को बाहर निकलते समय अपना क्यूआर कोड दिखाना होगा. जिससे ये पता चलेगा कि शहर छोड़ने वाला व्यक्ति स्वस्थ है कि नहीं. यही क्यूआर कोड हर नागरिक को सभी सार्वजनिक स्थान पर दिखाना होगा.
यहां रहने वाले तांग झियोंग शंघाई स्थित एक फर्नीचर कंपनी में वाइस-प्रेसीडेंट हैं. अब ये भी शंघाई जा रहे हैं. तांग पिछले 76 दिनों से वुहान के लॉकडाउन में फंस गए थे. तांग की तरह लाखों लोग हैं जिन्हें वुहान से निकलना है. पिछले दो हफ्तों में चरणबद्ध तरीके से वुहान की दुकानें और सुपर मार्केट्स को खोला गया था. धीरे-धीरे करके यातायात माध्यमों को शुरू किया गया. फिर इसके बाद जाकर लोगों को बाहर निकलने की अनुमति दी गई. वुहान शहर से बाहर निकलने वाली सड़कों पर 76 चेक प्वाइंट्स लगाए गए हैं. ताकि कोई भी ऐसा व्यक्ति शहर से बाहर न निकल पाए जो अब भी कोरोना से संक्रमित हो या कोई कोरोना संदिग्ध शहर के अंदर आ पाए.
चीन के रेल मंत्रालय ने कहा है कि बुधवार की सुबह से लेकर अगले 24 घंटों में वुहान शहर से करीब 55 हजार लोग हाईस्पीड ट्रेनों से बाहर जाएंगे. इतने लोगों के टिकट बुक किए जा चुके हैं. इनमें से 40 फीसदी लोगों ने तो गुआंगडोंग प्रांत के पर्ल रिवर डेल्टा के लिए टिकट कराया है. करीब इससे चार गुना ज्यादा लोग अलग-अलग माध्यमों से शहर छोड़ रहे हैं. वुहान शहर की 97 फीसदी आबादी को कोरोना वायरस से मुक्त घोषित कर दिया गया है. सिर्फ 70 आवासीय कंपाउंड्स को अब भी निगरानी में रखा गया है. क्योंकि यहां पर कुछ लोग कोरोना वायरस के संदिग्ध हो सकते हैं.