Loading election data...

कोरोनावायरस से निपटने की दिशा में बड़ी सफलता, चीन ने किया वैक्सीन बनाने का दावा

दुनियाभर में लगातार फैल रहे कोरोनावायरस के अब खात्मे का वक्त आ गया है. जी हां, चीन से एक अच्छी खबर आ रही है जहां वैक्सीन बनाने की दिशा में बड़ी सफलता मिली है.

By Amitabh Kumar | March 5, 2020 9:04 AM

दुनियाभर में लगातार फैल रहे कोरोनावायरस के अब खात्मे का वक्त आ गया है. जी हां, चीन से एक अच्छी खबर आ रही है जहां वैक्सीन बनाने की दिशा में बड़ी सफलता मिली है. चीन ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचने के लिए एक वैक्सीन की खोज कर ली है. इस वैक्सीन को चीनी सेना की मेजर जनरल की टीम ने ईजाद करने का दावा किया है. यदि आपको याद हो तो इसी टीम ने कुछ साल पहले एसएआरएस (सार्स) और इबोला जैसे खतरनाक वायरस से बचने की वैक्सीन तैयार की थी.

चीनी सेना की मेडिकल टीम पिछले एक महीने से वुहान में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की मेडिकल विशेषज्ञ शेन वेई के नेतृत्व में इस वैक्सीन को तैयार करने में जुटी हुई थी. वैक्सीन तैयार करने की जानकारी चाइना सेंट्रल टेलीविजन ने दी है जिसके अनुसार शेन की टीम ने कोरोना वायरस की इस वैक्सीन को तैयार करने में सफलता पायी है.

दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश हर स्थिति का सामना को रहें तैयार : डब्ल्यूएचओ

भारत, इंडोनेशिया और थाईलैंड में कोरोना के नये मामलों की पुष्टि होने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को सभी दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों से हरसंभव स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने और रोकथाम के उपायों को सुनिश्चित करने को कहा. डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि ट्रांसमिशन के पहले सबूत पर तेजी से प्रतिक्रिया करने के लिये तैयार रहने पर होनी चाहिए.

चीन बोला- हमारे यहां पैदा नहीं हुआ कोरोना

कोरोना अब तक दुनियाभर के 77 देशों में पांव पसार चुका है. पहला मामला चीन में ही सामने आया था, इसलिए यह मान लिया गया कि वुहान के सी-फूड मार्केट से ही इसकी उत्पत्ति हुई. अब चीन दावा कर रहा है कि अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे यह कहा जा सके कि उसके यहां से ही इसकी शुरुआत हुई.

चीन आये 6,700 यात्रियों में से 75 में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि

कोरोना वायरस के लक्षण के साथ चीन आये 6,700 से अधिक यात्रियों की जांच की गयी है जिनमें से 75 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. चीनी सीमा शुल्क अधिकारियों ने मामले को लेीकर कहा कि नये पुष्ट मामलों से देश के स्वास्थ्य क्षेत्र पर और दबाव बढ़ गया है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि मंगलवार तक चीन मुख्यभूमि पर पुष्ट मामलों की संख्या 80,270 तक पहुंच गयी. इनमें से 2,981 लोगों की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version