Coronavirus China: चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus China) से हाहाकार मचा है. देश में कोविड (Covid 19 in China) के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं. कहा जा रहा है कि, कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिले संक्रमितों की यह सबसे बड़ी संख्या है. चीन में एक दिन में कोरोना वायरस के 16 हजार 4 सौ 12 नए संक्रमित मिले हैं. कई शहरों में कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है. चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में भी सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के करीब 31 शहरों में कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इन शहरों में नए नए मरीज मिल रहे हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में शंघाई का नाम भी शामिल है. यहां के करीब 2.6 करोड़ लोगों को लॉकडाउन का सामना कर पड़ रहा है. चीन में अधिकांश लोग कोरोना के तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित हैं.
शंघाई में दो चरणों में लॉकडाउन: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन के शंघाई शहर में दो चरण वाले लॉकडाउन लगाया गया है. चीनी प्रशासन ने शहर में रहने वाले करीब ढाई करोड़ लोगों के कोरोना जांच की जारी है. हालत यह है कि कर्मचारियों को अलग-अलग रखकर कारखानों और वित्तीय संस्थानों में काम कराया जा रहा है. वहीं, लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने से चीन की आर्थिक राजधानी पर अनावश्यक आर्थिक दबाव पड़ रहा है.
कोरोना से निपटने में जुटी सेना: चीन के शंघाई में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए आर्थिक नगरी में चीन ने सेना को उतारा है. चीन ने देशभर से करीब 10 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को शंघाई शहर रवाना किया है. टीम में 2 हजार से ज्यादा सैन्य चिकित्साकर्मी हैं. जो कोरोना के खिलाफ शंघाई में मोर्चा संभालेंगे.
Posted by: Pritish Sahay