Coronavirus Lockdown : लॉकडाउन की उड़ाई धज्जियां तो पुलिस ने बिछा दी लाशें, 18 को मारी गोली
Coronavirus Lockdown : एक ऐसा देश है जहां लोगों ने लॉकडाउन तोड़ा तो पुलिस ने गोली चला दी. 18 लोगों की जान गयी है.
Coronavirus Lockdown, nigerian security forces : कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन जारी है जिसमें भारत भी शामिल है. लॉकडाउन के बावजूद लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं. यही नहीं कई बार तो लोग कर्फ्यू तोड़ कर बाहर आ जाते हैं. लेकिन नाईजीरिया (Nigeria) से एक ऐसी खबर आ रही है जो आपको परेशान कर सकती है. यहां लोगों ने सरकारी आदेश का पालन नहीं किया तो पुलिस ने उन पर गोलियां बरसा दी जिसमें 18 लोगों की जान चली गयी.
Also Read: Uric Acid को कंट्रोल करता है केला, डॉयट में ऐसे करें शामिल
यहां आपको बता दें कि यह संख्या पूरे देश में कोरोना वायरस से हुई मौत से कहीं ज्यादा है. यहां कोरोना के चलते अब तक सिर्फ 13 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उन्हें नाइजीरिया के 36 राज्यों और में से 24 से सुरक्षा बलों द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन की घटनाओं की 105 शिकायतें प्राप्त हुईं हैं. हालांकि, मामले को लेकर सरकार का कहना है कि अब तक पुलिस की कार्रवाई में सिर्फ 12 लोगों की जान गयी है.
Also Read: Coronavirus Outbreak : लॉकडाउन में जेब हो गयी खाली, तो यहां आसानी से मिल जाएंगे लोन, टेंशन नहीं लें
गौर हो कि नाइजीरिया में 30 मार्च से लॉकडाउन लागू है. कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है लेकिन गोली मारने जैसी सख्ती कोई भी देश नहीं दिखा रहा है.
अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण 32,000 से अधिक लोगों की मौत
यहां चर्चा कर दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 32,917 पर पहुंच गयी है. ‘जॉन्स हॉपकिन्स’ विश्वविद्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में संक्रमण के कारण 4,491 लोगों की मौत हुई जो वैश्विक महामारी के कारण एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है. मौत के इन आंकड़ों में वे मामले शामिल हैं जिनमें मौत की वजह कोविड-19 के होने का संदेह है. इन मामलों को पहले के आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया था. इस हफ्ते न्यूयार्क सिटी ने घोषणा की थी कि मृतक संख्या में 3,778 लोगों की मौत के ऐसे मामलों को शामिल किया जाएगा जिनमें व्यक्ति की मौत की संभावित वजह यह वैश्विक महामारी है.
सर्वाधिक मौत अमेरिका में
कोविड-19 के कारण दुनिया में सर्वाधिक लोगों की मौत अमेरिका में हुई है. इटली में कोरोना वायरस के कारण 22,170 लोगों, स्पेन में 19,130 लोगों और फ्रांस में 17,920 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में संक्रमण के 6,67,800 से अधिक मामले सामने आए.