Coronavirus Outbreak: इटली के सिनेमाघर-थियेटर में लटके ताले, ट्रंप के कार्यक्रम में पहुंचा कोरोना वायरस संक्रमित

coronavirus: चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस अब अन्य देशों में भी तेजी से पांव पसार रहा है. इस वायरस से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय किये जा रहे हैं. इटली में संग्रहालय, सिनेमा और थियेटर बंद कर दिये हैं.

By Amitabh Kumar | March 8, 2020 11:50 AM

coronavirus outbreak: कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनियां में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. चीन के बाद यह दूसरे देशों में फैल रहा है. इटली ने वायरस को फैलने से रोकने के प्रयासों के तहत देश भर में संग्रहालय, सिनेमाघर और थियेटर बंद कर दिये हैं. इधर, उत्तरी इटली में लाखों लोगों को रविवार तड़के जबरन अलग-थलग कर दिया गया. घातक वायरस को फैलने से रोकने के सरकार के कठोर प्रयासों के तहत यह कदम उठाया गया है. प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने वेनिस और मिलान समेत उत्तरी इटली के बड़े हिस्सों में आवाजाही पर सख्त पाबंदियां लगाने की योजना पर हस्ताक्षर किये हैं.

ट्रंप के कार्यक्रम में शामिल हुआ व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित

अमेरिका में शीर्ष राजनीतिक कंजर्वेटिव्स के एक सम्मेलन में शरीक हुआ एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इस सम्मेलन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस भी शामिल हुए थे. अधिकारियों ने बताया कि कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कान्फ्रेंस (सीपीएसी) राजनीतिक कंजर्वेटिव्स की देश की सबसे बड़ी वार्षिक जनसभा है जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं. वाशिंगटन के समीप 26-29 फरवरी को हुए इस कार्यक्रम में ट्रंप और पेंस के अलावा कई कैबिनेट सदस्य और व्हाइट हाउस के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए थे. कार्यक्रम के आयोजक अमेरिकन कंजर्वेटिव यूनियन ने रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के हवाले से शनिवार को ट्वीट किया- यह वायरस सम्मेलन से पहले फैला था. न्यू जर्सी के एक अस्पताल ने व्यक्ति की जांच की और पॉजिटिव नतीजे की घोषणा की. इस व्यक्ति को अलग रखा गया है और वह न्यूजर्सी में चिकित्सीय देखभाल में हैं.

सिंगापुर में कोरोना वायरस के आठ और मामले सामने आये

सिंगापुर में कोरोना वायरस के आठ नये मामले सामने आये हैं, जिसके साथ ही देश में इससे संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 138 हो गयी है. इनमें से एक मामला सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के निर्वाचन क्षेत्र से सामने आया है. प्रधानमंत्री लूंग ने कहा कि नये मामलों में से एक मामला उनके निर्वाचन क्षेत्र टेक ग़ी जोन-जे से सामने आया है. मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित पाये गये आठ लोगों को नाजुक हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है और 48 लोगों की हालत स्थिर है और उसमें सुधार हो रहा है. कोरोना वायरस के ताजा मामले सामने आने के बाद देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 138 हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version