20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस ने दहशतगर्दो को भी दहशत में डाला, हथियार छोड़ स्वास्थ्य सेवाओं को जुटाने में लगे

coronavirus outbreak update: कोरोना वायरस (Corona Virus) ने दुनियाभर (Worldwide) में हाहाकार मचा रखा है. दुनिया पर महामारी बनकर टूटे इस घातक वायरस ने दहशतगर्दो को भी दहशत में डाल दिया है. चाहे तालिबान हो या आईएसआईएस, कई देशों के सशस्त्र बागी हो या माफिया हर कोई आज कोरोना के खौफ में जी रहा है.

कोरोना वायरस (Corona Virus) ने दुनियाभर (Worldwide) में हाहाकार मचा रखा है. दुनिया पर महामारी बनकर टूटे इस घातक वायरस ने दहशतगर्दो को भी दहशत में डाल दिया है. चाहे तालिबान हो या आईएसआईएस, कई देशों के सशस्त्र बागी हो या माफिया हर कोई आज कोरोना के खौफ में जी रहा है. हाल ही में खूंखार समूह इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने अपने आतंकियों के लिए एडवाइजरी जारी की थी. इस सगठन के के न्यूजलेटर अल नबा के ताजा संस्करण में आईएस आतंकियों के यूरोप की यात्रा नहीं करने की चेतावनी देते हुए इस संबंध में नए शरीयत निर्देशों का हवाला दिया गया था.

खबरों के मुताबिक, जारी संदेश में लिखा था, ‘ऊपरवाले पर भरोसा रखें. खाने से पहले हाथ धोएं. संक्रमित शख्स से ऐसे भागे जैसे शेर को देखकर भागते हैं. हालांकि इशी पत्र के अंत में ये भी लिखा था कि इस महामारी में भी अपना आतंक जारी रखे. उसने अपने लोगों से कहा थी कि दुश्मनों पर हमला के लिए तैयार रहे. इधर, अफगानिस्तान के आतंकी संगठन तालिबान ने अपने प्रभाव वाले इलाकों में कोविड-19 बीमारी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया है.

‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार इनके संपर्क में आने वाले लोगों का कहना है कि तालिबान सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगों से मस्जिद आने के बजाए घरों पर ही नमाज पढ़ने को कह रहे हैं. इतना ही नहीं तालिबान के सदस्य एक हफ्ते से मुहिम चला रहे हैं. वे लोगों के बीच मास्क बांट रहे हैं और साबुन से हाथ धोने की बार-बार अपील कर रहे हैं. उन्होंने विवाह समेत तमाम समारोहों पर रोक लगा दी है और वे लोगों से मस्जिदों में आने के बजाए अभी घरों पर ही नमाज पढ़ने को कह रहे हैं. अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर तालिबान की मुहिम की तस्वीरें देखी हैं.

इनका भी हाल जान लीजिए

इंटरनेशनल जर्नल के मुताबिक, उत्तर अमेरिका में स्थित मेक्सिको में ड्रग माफिया गरीबों और जरूरतमंदों को राहत पैकेज दे रहा है. दक्षिण अमरीका का सबसे विशाल एवं महत्त्वपूर्ण देश ब्राजील में प्रशासन की मदद के लिए अंडरवर्ल्ड के लोग खुल कर मैदान में आ गए हैं. वो सोशल डिस्टेंसिंग को सख्ती से लागू कराने में जुटे हैं. ठीक इसी तरह का हाल अल-सल्वाडोर को है. यह पहली बार नहीं है कि लोगों की मदद के लिए इस तरह के अंडरवर्ल्ड संगठनो ने सरकार के साथ कदम से कदम मिलायी है.

कुछ संगठनों ने सरकार की विफलता को भुनाने के लिए, तो कुछ ने वर्चस्व बनाए रखने के लिए ऐसा किया है. पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया में अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब का कहना है कि यह महामारी देश पर हमला करने वालों ने फैलाई है. गृह युद्ध की मार से उबरने में जुटे यमन के हौती विद्रोहियों ने सऊदी अरब पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें