कोरोनावायरस से मौत के मामले में स्पेन ने चीन को पीछे छोड़ दिया है और यहां अब तक कुल 3,434 लोगों की मौत हो गयी है. स्पेन ने बीते 24 घंटे में 738 लोगों के मौत की पुष्टि की है. यह हाल तब है जब वहां पर पिछले 11 दिनों से लॉकडाउन है. बता दें कि चीन में कोरोना वायरस से अब तक करीब 3,281 लोगों की मौत हो चुकी है. स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 47,610 है. स्पेन की राजधानी मैड्रिड में ही अब तक 1,535 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 5,400 स्वास्थ्यकर्मी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. स्पेन की उप प्रधानमंत्री कार्मेन काल्वो को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
पूरे विश्व में मृतकों की संख्या की बात करें तो यह आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है. संक्रमित व्यक्तियों की संख्या करीब करीब साढ़े चार लाख हो गई है. स्पेन के इमरजेंसी कोआर्डिनेटर फर्नाडो साइमन ने कहा कि हम महामारी से होने वाले प्रभावों के शिखर पर पहुंच रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि यह जल्द ही साफ हो जाएगा कि लॉकडाउन का महामारी से लड़ने में कितना फायदा हो रहा है. रोगियों के मुकाबले स्पेन में अस्पतालों की कमी भी देखी जा रही है. इससे निपटने के लिए सेना ने मैड्रिड एक्जीबिशन सेंटर में बड़ा फील्ड हॉस्पिटल बनाया है.
स्पेन में अस्पतालों को संक्रमण मुक्त करने लिए गए सैनिकों ने लोगों को गंदगी और उन संक्रमित शवों के बीच रहते पाया जिनके बारे में संदेह है कि उनकी मौत कोरोनो वायरस से हुई है. इस संबंध में न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है. दो दिन पहपले ही रक्षा मंत्री मार्गरिटा रोबल्स ने बताया कि बुजुर्ग लोगों को ‘पूरी तरह सेखुद के हवाले छोड़ दिया गया या कुछ को अपने बिस्तरों पर मृत छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि कई नर्सिंग होम मिले हैं और कई शव मिले हैं. हालांकि, उन्होंने इस बारे में जानकारी नहीं दी कि ये अस्पताल कहां हैं और कितने शव मिले हैं.
ईरान में बुधवार को 143 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,077 हो गई है. ईरान कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है. ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने देश में नए साल पर होने वाले सभी कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया है. जापान में संक्रमित लोगों की संख्या 1271 है जबकि मृतकों की संख्या 44 है। यह आंकड़ा शिप में हुई 10 मौतों और 712 संक्रमित मामलों से अलग है. राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का दूसरा सप्ताह शुरू होने के बाद फ्रांस में एक दिन में 240 और लोगों की मौत हुई है. वहां मृतकों की संख्या 11,00 हो गई है. 2,444 और लोग संक्रमित हैं. संक्रमित लोगों की संख्या 22,300 हो गई है. इटली में 7500 से अधिक मौतें हुई हैं तो स्पेन और ईरान में मृतकों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है.