लाइव अपडेट
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 110,000 के पार
कोरोना वायरस से निपटने के लिये केंद्र और दिल्ली सरकार तैयार, हर्षवर्धन के साथ केजरीवाल ने की बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार समन्वय के साथ काम कर रही है. केजरीवाल ने कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ एक समीक्षा बैठक की.
बैठक के बाद कहा, विदेशों से लौटने वाले लोगों की हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग की जा रही है. केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए एहतियाती कदमों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा.
कतर ने भारत और 13 अन्य देशों के लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच कतर ने भारत और 13 अन्य देशों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है.
कर्नाटक के अस्पताल से कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज भागा
दुबई से यहां के हवाईअड्डे पर आये जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती करवाया गया था, वह अस्पताल से भाग गया है. व्यक्ति रविवार को यहां आया, उसे तेज बुखार था और कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण भी उसमें नजर आये थे जिसके बाद उसे जिले के वेनलॉक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जाता है कि उसने रात को अस्पताल के स्टाफ से झगड़ा किया. उसका कहना था कि वह संक्रमित नहीं है और यह कहते हुए अस्पताल से चला गया कि वह किसी निजी अस्पताल में अपना इलाज करवाएगा.
केजरीवाल और हर्षवर्धन की बैठक
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के बीच बैठक हुई. इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल भी मौजूद थे. इधर, होलिका दहन के मौके पर मुंबई के वर्ली में कोरोना वायरस की थीम पर पुतला तैयार किया गया.
BCCI सूत्र ने कहा...
क्या कोरोना वायरस के कारण स्थगित किया जाएगा IPL ? इसपर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्र ने कहा है कि IPL में अभी समय है. अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं,हम पूरी सावधानी बरतेंगे.
तीन और नये मामले
सोमवार को कोरोना वायरस के तीन और नये पॉजिटिव केस सामने आये. ये मामले दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से सामने आये हैं.
IPL पर संकट के बादल
कोरोना वायरस का असर IPL पर भी पड़ सकता है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने IPL को इस बार स्थगित करने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि मैचों के दौरान भीड़ एकत्रित होती है जिससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा है. आपको बता दें कि 29 मार्च से IPL शुरू हो रहा है.
महाराष्ट्र में अस्पताल से मास्क चुराने के आरोप में फार्मासिस्ट गिरफ्तार
कोरोना वायारस से संक्रमण के भय के बीच महाराष्ट्र के पुणे स्थित एक प्रतिष्ठित अस्पताल के फर्मासिस्ट को कथित रूप से करीब 35,000 रुपये मूल्य के मास्क और दवाएं चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कोरेगांव पार्क पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि 28 वर्षीय आरोपी ने शनिवार को अस्पताल के दवाखाने से मास्क, इंजेशक्शन, गोलियां और मरहम की चोरी की जिसकी कुल कीमत 35,750 रुपये है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बच्ची को रखा गया आइसोलेशन वॉर्ड में
केरल में संक्रमित पाये गये बच्चे को एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. इस संबंध में एर्नाकुलम जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनके कुट्टप्पन ने बताया किया बच्चा अपने माता-पिता के साथ इटली से 7 मार्च को कोच्चि पहुंची थी. एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद उसे मेडिकल कॉलेज में ट्रांसफर कर दिया गया. बच्चे के माता-पिता पिता को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जांच जारी है.
केरल में मिला एक और मामला
केरल में एक तीन साल की बच्ची भी कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी है. बताया जा रहा है कि बच्ची का परिवार हाल ही में इटली से लौटा था. परिवार के सभी 5 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इसी के साथ केरल में कोरोना के मामले बढ़कर 9 हो गये हैं जबकि भारत में इससे संक्रमित मरीज की संख्या 40 हो गयी है.
अमेरिका में 21 की मौत
खतरनाक कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में अब तक कम से कम 21 लोगों की मौत हो चुकी है. कैलिफॉर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि ग्रैंड प्रिंसेस क्रूज शिप में कम से कम 21 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जो आज यानी सोमवार को ऑकलैंड पहुंच सकते हैं. आपको बता दें कि अमेरिका में कम से कम 550 लोग कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें 70 लोग शामिल हैं जिन्हें अमेरिका में वापस लाया गया था. इधर , इटली की एक चौथाई आबादी इस समय घरों में कैद है. इनमें कोरोना वायरस के संक्रमण का खौफ है.
केजरीवाल करेंगे हर्षवर्धन से मुलाकात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से राजभवन में मुलाकात करेंगे. इधर , कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार ने कहा है कि स्वास्थ्य आयुक्त की सलाह के मुताबिक, बेंगलुरु उत्तर, दक्षिण और ग्रामीण जिलों में लोअर और अपर किंडरगार्टन कक्षाओं के लिए छुट्टी घोषित कर दी गयी.
चीन में 22 और लोगों की मौत, मृतकों का आंकड़ा 3,119 हुआ
चीन में कोरोना वायरस की वजह से सोमवार को 22 और लोगों की मौत हो गयी हालांकि जनवरी से इस महामारी के आंकड़ों के सामने आने के लिहाज से सबसे कम नए मामले दर्ज हुए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि देश भर में 40 नये मामले मिले जिनमें से अधिकांश हुबेई से थे जहां इस बीमारी का प्रकोप सबसे ज्यादा है. सोमवार को इस बीमारी के कारण मरने वाले 22 लोगों में से 21 हुबेई से थे. देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 3,119 लोगों की जान जा चुकी है. चीन में इस बीमारी से 80,700 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.
एक ही दिन में 133 की मौत इटली में दहशत
कोरोना वायरस इटली में अपना कहर बरपा रहा है. यहां एक ही दिन में 133 लोगों की मौत हो गयी, जिससे देश में मृतकों की कुल संख्या 366 पहुंच चुकी है. एक दिन में संक्रमण के 1,492 मामले सामने आने के बाद इटली के लोग दहशत में हैं. यहां दो करोड़ से ज्यादा मास्क के आर्डर दिये गये हैं.
coronavirus outbreaks live: कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है जिसने लोगों के मन में खौफ पैदा कर दिया है. वायरस के संक्रमण से इटली में जहां अबतक 366 लोगों की जान गयी है, वहीं अमेरिका भी इससे अछूता नहीं है. अमेरिका में वायरस की चेपट में आकर 21 लोगों की मौत हो चुकी है. कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य घटनाओं को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा भी रद्द चुका है. कोरोना वायरस से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...