कोरोना जैसी एक और भयावह महामारी दुनिया में मचाएगी तबाही, जानिए कितनी खतरनाक होगी?

Covid19 के बढ़ रहे मामलों के बीच हेल्थ फर्म ने दावा किया है कि वायरसों के लगातार सामने आने से एक और भयंकर महामारी के आने की 27.5 फीसदी संभावना है.

By Samir Kumar | April 14, 2023 12:34 PM
an image

Covid19 Like Pandemic: कोरोनावायरस से दुनिया अभी भी जूझ रही है. इस बीच, एक हेल्थ एनालिटिक फर्म ने दावा किया है कि कोरोना की तरह ही एक भयावह महामारी अगले एक दशक में पूरी दुनिया में फैल सकती है. हेल्थ फर्म के मुताबिक, वायरसों के लगातार सामने आने से एक और भयंकर महामारी के सामने आने की 27.5 फीसदी संभावना है.

जानिए कितनी खतरननाक होगी ये महामारी?

इसके साथ ही, लंदन स्थित एयरफिनिटी लिमिटेड नाम की इस फर्म ने यह भी कहा है कि अगर समय रहते इस महामारी के लिए वैक्सीन बन जाएगी तो इससे होने वाली मौतों को कम किया जा सकता है. फर्म ने बताया, जलवायु परिवर्तन-बढ़ती आबादी और जूनोटिक रोग इस खतरे को और बढ़ा रहे हैं. एयरफिनिटी के अनुसार, ये महामारी बर्ड फ्लू वायरस की तरह ही इंसानों से इंसानों में संक्रमण के जरिए फैल सकती है. अगर ये संभावित महामारी अपनी सबसे गंभीर स्थिति में पहुंच जाती है तो एक दिन में ब्रिटेन के 15 हजार लोगों की मौत हो सकती है. हालांकि, फर्म ने यह भी कहा है कि अगर इससे बचने के सही उपाय करते हुए 100 दिनों के भीतर ही कारगर वैक्सीन का निर्माण कर लिया जाता है तो इस खतरनाक महामारी के प्रभाव 8.1 फीसदी तक कम किया जा सकता है.

ये चीजें नई भयावह महामारी की ओर कर रही इशारा

कोरोना के बीच अब हेल्थ एक्सपर्ट्स ने अगली संभावित महामारी के खतरे पर अपना ध्यान लगा दिया है. बीते दो दशकों में दुनिया के सामने कोरोनावायरस के तीन रूप SARS, MERS और Covid-19 आ चुके हैं. इसमें 2009 में स्वाइन फ्लू महामारी को भी जोड़ा जा सकता है. बर्ड फ्लू का H5N1 स्ट्रेन पहले से ही चिंताजनक तरीके से बढ़ रहा है. हालांकि, अभी इसके मामले बहुत ज्यादा संख्या में नहीं आ रहे हैं. लेकिन, इसके इंसानों से इंसानों में फैलने की क्षमता डराने वाली है. इतना ही नहीं, मर्स और जीका वायरस की कोई भी वैक्सीन या इलाज अभी तक नहीं बना है. एयरफिनिटी के अनुसार, ये तमाम चीजें ही एक नई भयावह महामारी की ओर इशारा कर रही हैं.

Exit mobile version