Coronavirus Pandemic: इस देश में चोरी हो गये लाखों डालर के पीपीई किट और मास्क

नैरोबी : केन्या (Kenya) की पुलिस ने कथित रूप से हुए भ्रष्टाचार के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. आरोप है कि केन्या चिकित्सा आपूर्ति प्राधिकरण से लाखों डॉलर मूल्य का सामान चोरी हुआ जिसमें कोविड-19 (Covid 19) से मुकाबले के लिए दी गई सामग्री शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2020 8:03 PM

नैरोबी : केन्या (Kenya) की पुलिस ने कथित रूप से हुए भ्रष्टाचार के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. आरोप है कि केन्या चिकित्सा आपूर्ति प्राधिकरण से लाखों डॉलर मूल्य का सामान चोरी हुआ जिसमें कोविड-19 (Covid 19) से मुकाबले के लिए दी गई सामग्री शामिल है.

केंद्रीय व्यावसायिक डिस्ट्रिक्ट पुलिस प्रमुख मार्क वंजाला ने कहा कि नैरोबी के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे सौ लोगों के समूह से कम से कम 12 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. सामानों की चोरी को स्थानीय लोग भ्रष्टाचार मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह एक बड़ा घोटाला है. गरीबों को मिलने वाला सामान गायब हो गया है.

केन्या के संविधान के मुताबिक विरोध प्रदर्शन करना वहां के नागरिकों का अधिकार है. इसके बाद भी लोगों पर बल प्रयोग करने पर पुलिस की आलोचना हो रही है. पुलिस ने अपनी सफाई में कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए शुक्रवार को हुए प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करना पड़ा.

भ्रष्टाचार निरोधी एजेंसी द्वारा चिकित्सा आपूर्ति की चोरी होने के मामले की जांच की घोषणा होने के बाद से केन्या के लोग सप्ताह भर से सोशल मीडिया पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. घोषणा के अनुसार चीनी अरबपति जैक मा द्वारा लाखों डॉलर मूल्य के पीपीई दान किये गये थे जिनकी कथित रूप से चोरी हुई है और अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं.

कोरोनावायरस से आज पूरा विश्व तबाह है. लाखों लोगों की जान चली गयी है. विश्व भर में लगातार नये मामले सामने आ रहे हैं. इस महामारी से बचने के लिए कई देशों ने तो संपूर्ण लॉकडाउन लगा रखा है. कई बड़े देश कोरोना से लड़ाई में छोटे देशों को मदद भी कर रहे हैं.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version