Loading election data...

Coronavirus: एक बार फिर कोरेंटिन हुए ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन, संक्रमित सांसद के संपर्क में आये थे

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Borish Johnson) ने एक संक्रमित सांसद के संपर्क में आने के बाद एक बार फिर से खुद को पृथक कर लिया है. ‘डॉउनिंग स्ट्रीट' ने बताया कि एशफिल्ड के सांसद ली एंडरसन कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. प्रधानमंत्री ने हाल ही में 35 मिनट तक कुछ सांसदों के साथ बैठक की थी, जिसमें एंडरसन भी शामिल थे.

By Agency | November 16, 2020 9:14 AM

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Borish Johnson) ने एक संक्रमित सांसद के संपर्क में आने के बाद एक बार फिर से खुद को पृथक कर लिया है. ‘डॉउनिंग स्ट्रीट’ ने बताया कि एशफिल्ड के सांसद ली एंडरसन कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. प्रधानमंत्री ने हाल ही में 35 मिनट तक कुछ सांसदों के साथ बैठक की थी, जिसमें एंडरसन भी शामिल थे.

प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि ‘नेशनल हेल्थ सर्विज (एनएचएस) टेस्ट एंड ट्रेस’ ने जॉनसन को सूचित किया कि वह एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आये हैं, जो संक्रमित पाया गया है और उन्हें खुद को पृथक कर लेना चाहिए. प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नियमों का पालन करेंगे और वह पृथक-वास में चले गये हैं. वह कोरोना वायरस सहित अन्य मुद्दों पर डाउनिंग स्ट्रीट से काम करना जारी रखेंगे.’

प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री स्वस्थ हैं और उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं है.’ इससे पहले, अप्रैल में संक्रमित पाए जाने के बाद जॉनसन ने तीन रातें ‘सेंट थॉमस अस्पताल’ के गहन चिकित्सा इकाई में बिताई थी. ‘नेशनल हेल्थ सर्विज (एनएचएस) टेस्ट एंड ट्रेस’ नियम के अनुसार वह 10 दिन तक पृथक रहेंगे जिसकी अवधि 26 नवंबर को समाप्त होगी.

Also Read: ब्रिटेन में Islamophobia, इस्लाम के प्रति डर और घृणा : रिपोर्ट

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version