पूरी दुनिया अभी खतरनाक कोरोनावायरस (COVID-19) के खौफ में है. इस वायरस के मामले फिलहाल थमते नजर नहीं आ रहे. दुनियाभर में अब तक 150000 से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री, कनाडा के पीएम की पत्नी सोफी के बाद अब स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी भी इस वायरस की चपेट में आ गई हैं. जांच में पता चला है कि स्पेन के पीएम की पत्नी बेगोना गोमेज कोरोना पॉजिटिव हैं. वहीं इससे पहले सांचेज की केबिनेट के दो मंत्रियों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्पेन के राष्ट्रपति के भी संक्रमित होने की खबरें थीं लेकिन सरकार ने उन्हें स्वस्थ बताया है. स्पेन में 196 मौतों के बाद दो हफ्ते का आपातकाल भी घोषित कर दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भी टेस्ट किया गया. हालांकि, राहत की बात ये कि टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई. फ्रांस ने देश के सभी रेस्टोरेंट और कैफे बंद कर दिए हैं. फ्रांस की एक उपमंत्री ब्रुने पोयरसन को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। वो देश की दूसरी मंत्री हैं जो इस वायरस की चपेट में आई हैं. स्पेन, जर्मनी और इजराइल ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही पर सख्त दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. यूरोप कोरोनावायरस का नया केंद्र बनकर उभरा है. स्पेन में एक दिन में संक्रमण के 1500 केस मिले. उधर, ब्रिटेन में एक नवजात की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वह दुनिया का सबसे कम उम्र का मरीज है. फिलहाल, मां और बच्चे का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. डॉक्टर अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बच्चा गर्भ में ही संक्रमित हुआ या जन्म के बाद वो कोरोना संक्रमण की चपेट में आया.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पत्नी सोफी के संक्रमित होने के बाद खुद को घर में कैद कर लिया है. वे घर से ही काम कर रहे हैं. कोरोना का कहर सबसे ज्यादा चीन में है. गौरतलब है कि इस महामारी की शुरुआत चीन से ही हुई थी. अब तक चीन में 3 हजार से ज्यादा लोग इस कातिल वायरस के कारण मारे जा चुके हैं. चीन के बाद इटली में सबसे ज्यादा 1441 मौतें हुई हैं.
कोरोनावायरस के कारण एपल(Apple) के सीईओ(CEO) टिम कुक ने शनिवार सुबह एक बयान जारी करके चीन को छोड़कर दुनियाभर के सारे एपल स्टोर्स दो हफ्ते तक बंद करने की घोषणा कर दी है. दुनिया भर में 500 से ज्यादा एपल स्टोर्स हैं और अब ये सभी 27 मार्च तक बंद रहेंगे. चीन में इस वायरस के घटते प्रभाव के कारण महीने भर से बंद 41 एपल स्टोर फिर से खोल दिए गए हैं. कुक ने कहा कि जिस तरह से ये वायरस फैल रहा है, ऐसे में हम अपने कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए ये फैसला ले रहे हैं.
In our workplaces and communities, we must do all we can to prevent the spread of COVID-19. Apple will be temporarily closing all stores outside of Greater China until March 27 and committing $15M to help with worldwide recovery. https://t.co/ArdMA43cFJ
— Tim Cook (@tim_cook) March 14, 2020