19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरानावायरस पर जांच की आहट से तिलमिलाया चीन, ट्रंप बोले- ‘वो’ पूरी दुनिया को बचा सकते थे

Coronavirus Live Updates,coronavirus covid-19 update क्या चीन को कोरोना के बारे में सबकुछ पहले से पता था? क्या चीन जानता था वायरस पूरी दुनिया में लोगों की जान लेगा? क्या चीन की ये साजिश है कि जब वायरस जान लेगा तो वो दवा बेचेगा? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो पूरी दुनिया आज की तारीख में चीन से पूछ रही है. चीन पर कोरोना वायरस की जांच को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ता जा रहा है

कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में पांच महीनों से कोहराम मचाया हुआ है. इस घातक वायरस को लेकर शुरू से चीन पर सवाल उठते रहे हैं. इनमें से कुछ सवाल उसकी उत्‍पति से जुड़े हैं तो कुछ इस वायरस से हुई चीन में हुई मौतों और मामलों की संख्‍या से जुड़े हुए हैं. अमेरिका लगातार इसको लेकर चीन पर हमलावर है अब इसमें यूरोप के कुछ देश भी शामिल हो गए हैं जो मानते हैं कि चीन से ही ये जानलेवा वायरस पूरी दुनिया में आया और इसकी उत्‍पत्ति की वजह चीन ही है. अमेरिका के राष्ट्रपति ने तो कई बार मीडिया के सामने कोरोनावायरस के लिए चीन को जिम्मेवार ठहराया है. इन परिस्थितियों में चीन पर कोरोना वायरस की जांच को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ता जा रहा है.

Also Read: Breaking News: कोरोना मरीज के अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प

लगातार उठते सवालों से चीन बुरी तरह से बिफर गया है और उसने सोमवार को कहा कि इस तरह की जांच का कोई कानूनी आधार नहीं है और अतीत में ऐसी महामारियों की जांच के कोई ठोस नतीजे नहीं आए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तीस लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित किया है और इसने अब तक दो लाख 10 हजार से अधिक लोगों की जान ली है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कोविड-19 के स्रोत को लेकर चीन से अधिक पारदर्शिता की मांग की है. ट्रंप ने वायरस के स्रोत की जांच की मांग को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि इसका पता लगाया जाना चाहिए कि क्या यह वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से निकला था.

Also Read: पत्रकारों के सवालों से घबराये डोनाल्ड ट्रंप? दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस बंद करने का कर दिया ऐलान
चीन ने ऐसे किया बचाव

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, वायरस की उत्पत्ति का स्रोत विज्ञान का विषय है और इसका अध्ययन वैज्ञानिकों और पेशेवरों द्वारा किया जाना चाहिए. इस तरह का अनुसंधान और निर्णायक उत्तर केवल महामारी विज्ञान के अध्ययन और वायरोलॉजी अध्ययनों से सबूत प्राप्त होने के बाद ही हासिल किया जा सकता है. यह एक बहुत ही जटिल मुद्दा है, अक्सर इसमें बहुत समय लगता है और अनिश्चितता होती है. पहले भी ऐसे वायरस की जांच से बहुत अधिक हासिल नहीं हुआ. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में उनका ये बयान आया है. गेंग शुआंग ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच की बढ़ती मांग पर कहा है कि इस तरह की जांच का न तो पूर्व में कोई उदाहरण मिलता है और न ही इसका कोई कानूनी आधार है.

ट्रंप ने कहा- बेहद गंभीर जांच शुरू

बीबीसी के मुताबिक, व्हाइट हाउस में हुई मीडिया से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके प्रशासन ने कोरोना वायरस पर चीन की प्रतिक्रिया को लेकर बेहद गंभीर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा, हम चीन से खुश नहीं हैं, हम पूरी परिस्थिति से खुश नहीं हैं क्योंकि हमारा मानना है कि यह वहीं रोका जा सकता था जहां से यह शुरू हुआ. ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस को तुरंत रोका जा सकता था और यह पूरी दुनिया में नहीं फैल पाता. ट्रंप लगातार कोरोना वायरस महामारी को लेकर चीन पर हमलावर रहे हैं और कहते रहे हैं कि उन्होंने इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए अमरीका की सीमाओं को चीन के लिए बंद कर दिया था.चीन की ओर इशारा करते हुए ट्रंप ने कहा, वे सिर्फ हमें नहीं बल्कि पूरी दुनिया को बचा सकते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें