Loading election data...

कोरोना संकट में चीन की बेशर्म हरकत, दुनिया के बाजार से PPE किट पर किया ‘कब्‍जा’, अब महंगे दाम में बेच रहा

Coronavirus Outbreak, Coronavirus cases in world पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी से जंग लड़ रही है और ऐसे समय चीन ने अपने व्यापारिक मंसूबों को पूरा करने के लिए बेशर्म हरकत शुरू कर दी है.अमेरिका का दावा है कि चीन पीपीई किट की जमाखोरी कर उसे महंगे दाम में बेच रहा है.

By Utpal Kant | April 21, 2020 12:27 PM
an image

पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी से जंग लड़ रही है और ऐसे समय चीन ने अपने व्यापारिक मंसूबों को पूरा करने के लिए बेशर्म हरकत शुरू कर दी है.अमेरिका का दावा है कि चीन पीपीई किट की जमाखोरी कर उसे महंगे दाम में बेच रहा है. व्हाइट हाउस के एक सीनियर अधिकारी ने दावा किया है कि अमेरिका के पास इस बात के ‘सबूत हैं कि जनवरी और फरवरी में चीन ने 18 गुना अधिक मास्क और निजी सुरक्षात्मक उपकरण (पीपीई) मंगाए थे जिसे अब वह ऊंची दरों पर बेच रहा है. वह भी तब जब चीन खुद ही इन सामानों का बड़ा उत्‍पादक देश है. यही नहीं चीन दिसंबर तक इन उपकरणों का निर्यात करने वाले चीन ने जनवरी में महामारी के बढ़ने पर इन उपकरणों का निर्यात बंद कर दिया. चीन की इस बड़ी ‘साजिश’ में चीन की कंपनियां और संगठन पूरी तरह से शामिल रहे.

Also Read: COVID-19: डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान- अमेरिकियों की नौकरी बचाने के लिए बाहरियों के US में बसने की इजाजत नहीं
चीन की मक्कारी

चीन की वजह से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला. अगर चीन ने शुरू में ही दुनिया को इसके बारे में बताया होता तो ये वायरस आज इस तरह से कहर नहीं मचा रहा होता. लेकिन चीन ने दुनिया से बातें छुपाई और अब इसका खामियाजा पूरी दुनिया भुगत रही है. लेकिन चीन अब भी सुधरने को तैयार नहीं है. मुसीबत के वक्त भी वो अपनी मक्कारी दिखाने से बाज नहीं आ रहा. पीटीआई के खबर के मुताबिक, व्हाइट हाउस व्यापार एवं उत्पादन निदेशक, पीटर नवारो ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारत और ब्राजील समेत कई देशों के पास पर्याप्त पीपीई नहीं है क्योंकि बीजिंग उनकी जमाखोरी कर रहा है.

Also Read: चीन की इस बेशर्म हरकत से शर्मिंदा हो रहे पाकिस्तानी, मास्क के नाम पर किया मजाक

नवारो ने एक साक्षात्कार में फॉक्स बिजनेस से कहा, ‘चीन ने वायरस की जानकारी छिपाते हुए पूरी दुनिया से सभी निजी सुरक्षात्मक उपकरणों को जमा करके रख लिया. उन्होंने कहा, मेरे पास सीधे चीन सरकार के सीमा शुल्क संघ से साक्ष्य हैं जो दिखाते हैं कि जनवरी और फरवरी के महीने में उन्होंने 18 गुना अधिक मास्क खरीदे थे. उन्होंने कहा, उनके पास दो अरब से ज्यादा मास्क थे. उन्होंने चश्मे और दस्तानों दोनों के अपने खर्च को बढ़ा दिया. अधिकारी ने कहा, चीन न सिर्फ इसकी जमाखोरी कर रहा है बल्कि इसे ऊंची कीमतों पर भी बेच रहा है.

वे दुनिया को इसे निर्लज्जता से अत्यधिक कीमतों पर वापस बेच रहा है. नवारो ने कहा कि ऐसी बातों की जांच होनी चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा कि कोई भी देश, जो अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का हिस्सा होने का दावा करता है उसके लिए इस तरह से बर्ताव करना ठीक नहीं है. बता दें कि कोरोना वायरस का जो कहर अभी दुनियाभर में दिख रहा है, उसका केंद्र चीन ही है, जहां उसके वुहान शहर से यह फैला।

Exit mobile version