चीन के वुहान शहर से उपजे नोवेल कोरोनावायरस (कोविड-19) ने पूरी दुनिया को महामारी की खाई में धकेल दिया है. इस घातक वायरस के कारण लाखों मौतों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर एक बार फिर से बड़ा हमला बोला है. व्हाइट हाउस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा है कि उनके प्रशासन ने कोरोना वायरस पर चीन की प्रतिक्रिया को लेकर बेहद गंभीर जांच शुरू कर दी है. ऐसे में अगर बीजिंग को दोषी पाया गया तो उस पर अरबों डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है.
Also Read: लॉकडाउन के बाद इस दिन से भर सकेंगे उड़ान, इन प्राइवेट एयरलाइंस ने शुरू की टिकटों की बुकिंग
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, हम चीन से खुश नहीं हैं, हम पूरी परिस्थिति से खुश नहीं हैं क्योंकि हमारा मानना है कि यह वहीं रोका जा सकता था जहां से यह शुरू हुआ. ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस को तुरंत रोका जा सकता था और यह पूरी दुनिया में नहीं फैल पाता. बता दें कि कोरोना की मार से बेहाल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डब्लूएचओ पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए फंडिंग पर तत्काल रूप से रोक लगा दिया है.
Also Read: कोरोना वायरस: चीन के पड़ोसी देश वियतनाम ने ऐसा क्या किया कि एक भी मौत नहीं
डोनाल्ड ट्रंप लगातार कोरोना वायरस महामारी को लेकर चीन पर हमलावर रहे हैं और कहते रहे हैं कि उन्होंने इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए अमेरिका की सीमाओं को चीन के लिए बंद कर दिया था. चीन की ओर इशारा करते हुए ट्रंप ने कहा, वे सिर्फ हमें नहीं बल्कि पूरी दुनिया को बचा सकते थे. ट्रंप का बयान ऐसे समय में आया है जब सोमवार को चीन के विदेश मंत्रालय ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच की बढ़ती मांग पर कहा था कि इस तरह की जांच का न तो पूर्व में कोई उदाहरण मिलता है और न ही इसका कोई कानूनी आधार है.
Also Read: कोरानावायरस पर जांच की आहट से तिलमिलाया चीन, ट्रंप बोले- ‘वो’ पूरी दुनिया को बचा सकते थे
अमेरिका लगातार इसको लेकर चीन पर हमलावर है अब इसमें यूरोप के कुछ देश भी शामिल हो गए हैं जो मानते हैं कि चीन से ही ये जानलेवा वायरस पूरी दुनिया में आया और इसकी उत्पत्ति की वजह चीन ही है. अमेरिका के राष्ट्रपति ने तो कई बार मीडिया के सामने कोरोनावायरस के लिए चीन को जिम्मेवार ठहराया है. इन परिस्थितियों में चीन पर कोरोना वायरस की जांच को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ता जा रहा है.
जर्मनी में चीन से अरबों डॉलर हर्जाना मांगने संबंधी सवाल पर ट्रंप ने कहा, ‘हमारे पास यह करने का उनसे आसान तरीका है. जर्मनी चीजों को देख रहा है और हम भी अभी चीजों को देख रहे हैं. जर्मनी जितने डॉलर मांगने के बारे में विचार कर रहा है, उससे ज्यादा हर्जाना मांगने पर हम बातचीत कर रहे हैं. हमने अभी अंतिम धनराशि पर फैसला नहीं किया है. यह बहुत ज्यादा है. ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस से दुनियाभर में नुकसान हुआ है. यह अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया को नुकसान है.
गौरतलब है कि कोरोना के कारण दुनिया भर में 2 लाख 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमितों की संख्या 30 लाख पार कर गया है. अमेरिका में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. अमेरिका में मृतकों की संख्या 56 हजार को पार कर गई है और नौ लाख 95 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.