19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना संकटः एक से एक लाख मौत का सफर 90 दिन में, दो लाख सिर्फ इतने दिनों में

Coronavirus update, Coronavirus impact, Coronavirus cases and death, covid-19 in world कोरोनावायरस के कारण होने वाली मौतों की रफ्तार अब डराने लगी है. 11 जनवरी को चीन के वुहान में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत हुई थी. इसके बाद 1,00,000 मौतों का आंकड़ा पूरा होने में 90 दिनों का वक्त लगा.

Coronavirus update, Coronavirus impact, Coronavirus cases and death, covid-19 in world कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में मरने वालों की संख्या दो लाख से ज्यादा हो गई है, जिनमें से दो तिहाई सबसे बुरी तरह प्रभावित यूरोप से हैं. वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों में से एक चौथाई लोगों की मौत अमेरिका में हुई है. कोरोना के कारण होने वाली मौतों की रफ्तार अब डराने लगी है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, 11 जनवरी को चीन के वुहान में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत हुई थी. इसके बाद 1,00,000 मौतों का आंकड़ा पूरा होने में 90 दिनों का वक्त लगा. लेकिन केवल 16 दिनों के बाद ये आंकड़ा 2,00,000 हो गया.

Also Read: Coronavirus Update LIVE: कोरोना ने देश में ली 824 की जान, संक्रमण के मामले 26 हजार से अधिक

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, फ्रांस में 369 मौतों के बाद दुनियाभर में कोरोना के कारण 2,01,907 मौतें हो चुकी हैं. दुनिया में सबसे अधिक मौतें अमेरिका में हुई हैं, जहां 52,400 से अधिक लोगों की मौत हुई है. यूरोप में फैली महामारी का इटली केंद्र बना हुआ था जहां पर 26,384 मौतें हुई हैं. स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन उन देशों में शामिल है जहां 20,000 से अधिक मौतें हुई हैं. बेल्जियम में प्रति व्यक्ति सबसे अधिक मौतें हुई हैं. बेल्जियम में 1,00,000 लोगों में से 6 की मौत हुई है वहीं स्पेन में 4.9 और अमरीका में 1.6 लोगों की मौतें हुई हैं.

Also Read: कोरोना संकट के बीच सरकार सबको दे रही है 1000 रुपये, जानें इस फर्जी दावे का सच

एशियाई देशों में 7,000 से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं. वहीं, लैटिन अमेरिका में ही इतनी मौतें हुई हैं. मध्य पूर्व में 8,800 से अधिक मौतें हुई हैं और अफ़्रीका में 1,350 लोगों की मौतें हुई हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेताते हुए कहा है कि सरकारें लॉकडाउन में ढील देने के लिए खुद को तथाकथित ‘इम्युनिटी पासपोर्ट’ या ‘रिस्क-फ्री सर्टिफिकेट्स’ न दें. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि वायरस से ठीक होने के बाद दोबारा संक्रमित न होने देने वाले एंटीबॉडी के बनने को लेकर कोई सबूत नहीं हैं.

जहां था कम अब वहां ज्यादा

एक ओर अमेरिका और कई यूरोपीय देश कोरोना वायरस महामारी का शिकार बने हुए हैं. वहीं कुछ अन्य देशों में कोविड-19 के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. बीबीसी के मुताबिक, लैटिन अमेरिकी देश इक्वाडोर में 2 मार्च को जहां संक्रमण के सिर्फ़ छह मामले थे वहां अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 22,791 पहुंच चुकी है.अधिकारियों के मुताबिक, देश में मरने वालों की संख्या 900 के अंदर है. हालांकि, यह संख्या हजारों में हो सकती है क्योंकि लोगों का कहना है कि उन्हें अपने मृत परिजनों को दफनाने में संघर्ष करना पड़ा है. ब्राजील में 26 फ़रवरी को संक्रमण का पहला मामला आया था. अब इस देश में कुल संक्रमण के मामले 55,000 के पार हैं .

वहीं इसके कारण अब तक इस लातिन अमरीकी देश में 3,762 लोगों की मौत हो चुकी है. तुर्की में 11 मार्च को संक्रमण का पहला मामला सामने आया था लेकिन अब इस देश में संक्रमण के मामले 1,07,773 हैं, जो पूरी दुनिया में सातवें पायदान पर है. तुर्की में अब तक 2,706 लोगों की मौत हो चुकी है. रूस में 28 मार्च को संक्रमण के 1,000 मामले थे लेकिन अब वहां पर कुल संक्रमण के मामले 74,588 तक हैं. रूस में अब तक 681 लोगों की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें