Haj yatra 2020: इस बार केवल सऊदी अरब में रहने वाले कर सकेंगे हज, विदेशियों को इजाजत नहीं
Haj yatra 2020, coronavirus update: कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में भी सऊदी अरब इस वर्ष हज का आयोजन करेगा. लेकिन नये नियम के साथ. और वो ये कि इस बार केवल सऊदी अरब में रहने वाले लोग ही हज कर सकेंगे. दूसरे देशों से आने वाले हाजियों की अनुमति नहीं होगी.
कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में भी सऊदी अरब इस वर्ष हज का आयोजन करेगा. लेकिन नये नियम के साथ. और वो ये कि इस बार केवल सऊदी अरब में रहने वाले लोग ही हज कर सकेंगे. दूसरे देशों से आने वाले हाजियों की अनुमति नहीं होगी. सऊदी अरब सरकार के हज और उमरा मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को बयान जारी करके बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस बार सीमित हाजियों को ही हज करने की इजाजत होगी.
इस बयान में कहा गया है कि इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए दूसरे देशों से आने वाले हाजियों की अनुमति नहीं होगी. अधिकारियों के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों के चलते ही यह फैसला लिया गया है.बयान में कहा गया है कि लोगों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दूसरे तमाम सुरक्षात्मक प्रावधान भी अपनाए जाएंगे.
#Statement issued by the Ministry of Hajj and Umrah regarding Hajj of 2020 pic.twitter.com/UGCShFZw1n
— Foreign Ministry 🇸🇦 (@KSAmofaEN) June 22, 2020
अगस्त के पहले हफ्ते में हज
इस्लामिक कैलेंडर चांद के हिसाब से बदलते रहते हैं लेकिन हज बकरीद के समय में होता है. इस बार हज का आयोजन अगस्त के पहले सप्ताह में हो रहा है. बता दें कि इस्लाम के पांच बुनियादी स्तंभ हैं, इसमें सबसे आखरी हज माना जाता है. शारीरिक रूप से ठीक और आर्थिक रूप से संपन्न मुसलमान जीवन में कम से एक बार हज करने की चाहत रखते हैं. यही वजह है कि हर साल 20 लाख से अधिक मुसलमान हज के लिए मक्का पहुंचते हैं. हालांकि इस बार दूसरे देशों से मुसलमान हज करने के लिए सऊदी अरब नहीं जा पाएंगे.
Also Read: ग्लोबल टाइम्स ने उड़ाया भारतीय अर्थव्यवस्था का मजाक, कहा- भारतीय कंपनियां नहीं कर सकतीं ‘बायकॉट चायना’
हज यात्रा स्थगित होने के भी थे कयास
कोरोना संकट को देखते हुए इस साल हज यात्रा स्थगित होने के भी कयास लगाए जा रहे थे. अप्रैल महीने में हज मामलों के मंत्री मोहम्मद सालेह बंतेन ने कहा था कि सऊदी अरब हाजियों की सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद है और लोगों से उन्होंने गुजारिश की है कि वे अपनी बुकिंग को लेकर किसी भी तरह की कोई जल्दबाजी न दिखाएं. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए उमरा को भी बंद रखा गया था. उमरा के लिए यात्रा पर पाबंदी मार्च में कोरोना लॉकडाउन की पाबंदी के साथ ही लगाई गई थी.
सऊदी अरब में कोरोना मामले
रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण के कुल मामले एक लाख 61 हजार से अधिक हो चुके हैं. जबकि अब तक देश में 1307 लोगों की मौत हुई है. पिछले सप्ताह के अंत में सऊदी अरब ने लॉकडाउन हटाया है. सऊदी अरब ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लागू किए गए देशव्यापी कर्फ्यू को खत्म कर दिया हैं. हालांकि यहां लोगों की आवाजाही को लेकर अब भी कई तरह की पाबंदियां जारी रहेंगी. सऊदी अधिकारियों ने बताया कि कफ्यू खत्म होने से देश में आर्थिक और व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी लेकिन अंतरराष्ट्रीय और धार्मिक यात्रा अभी भी बंद रहेगी.
Posted By: Utpal kant