Coronavirus covid-19 update: कोविड-19 महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन( WHO) का कहना है कि यह इतनी जल्दी दुनिया का पीछा छोड़ने वाला नहीं है. दुनिया को कोरोनावायरस से छुटकारा पाने में लंबा वक्त लगेगा. बुधवार को डब्ल्यूएचओ ने इस बात की जानकारी दी. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि दुनिया कोरोनावायरस से निपटने के अपने शुरुआती दौर में है. डब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेड्रोस अदनोम ने कहा कि जिन देशों को लग रहा है कि उन्होंने कोरोनावायरस पर काबू पा लिया है वहां मामले दोबारा बढ़ रहे हैं.
Also Read: कोरोना के खिलाफ युद्ध में दुनिया में 1 नंबर पर पीएम मोदी, ट्रंप की रेटिंग काफी पीछे
अफ्रीका, अमेरिका में कोरोनावायरस मामलों के बढ़ने में मामले लगातार तेजी देखी जा रही है जो खतरे की घंटी है. रायटर्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 30 जनवरी को वैश्विक आपातकाल की घोषणा की थी. जिससे कि सभी देश कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ योजना बना सकें और तैयारी करें. बता दें कि अमेरिका नेडब्ल्यूएचओ की कोरोना से निपटने पर सवाल उठाए हैं और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक से इस्तीफा देने को भी कहा है.उन्होंने फंडिंग रोकने की भी घोषणा की है.
जेनेवा में वर्चुअल ब्रीफिंग के दौरान कहा कि टेड्रोस ने कहा कि पश्चिमी यूरोप में अधिकतर महामारी स्थिर है या घट रही है. हालांकि अफ्रीका ,सेंट्रल और साउथ अमेरिका में और पूर्वी यूरोप में संख्या कम है लेकिन वहां लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं.सभी देशों को चेताते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन महानिदेशक ने कहा कि अभी कोई गलती ना करें, यह बीमारी इतनी जल्दी दुनिया का पीछा नहीं छोड़ने वाली है. इधर, डब्ल्यूएचओ के शीर्ष आपात विशेषज्ञ डॉ. माइक रायन ने चेताया कि वैश्विक ट्रैवल को खोलने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि इसका ध्यानपूर्वक रिस्क मैनेजमेंट करने की जरूरत है. गौरलतब है कि डब्लूएचओ ने दो दिन पहले चेताया था कि कोरोना वायरस से जुड़ा संकट आगे और बुरा रूप लेने जा रहा है. उन्होंने ऐसे समय में दुनिया को सचेत किया है जबकि कई देशों ने प्रतिबंधों में छूट देना शुरू कर दिया है. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से चीन के बाद अब पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. अमेरिका हो या ब्रिटेन, इटली हो या फ्रांस, हर जगह मौतों का आंकड़ा दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के चलते दुनिया भर में 1 लाख 80 हजार लोगों की जान अबतक जा चुकी है.