15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘और भयावह हो सकता है covid-19 का कहर…, कोरोनावायरस पर WHO प्रमुख की चेतावनी

Coronavirus Outbreak , Coronavirus Live Update, covid Latest Update india: कोरोनावायरस संक्रमण का खौफ और प्रकोप दोनों बढ़ता जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेताया है कि कोरोना वायरस से जुड़ा संकट आगे और बुरा रूप लेने जा रहा है. उन्होंने ऐसे समय में दुनिया को सचेत किया है जबकि कई देशों ने प्रतिबंधों में छूट देना शुरू कर दिया है.

Coronavirus Outbreak , Coronavirus Live Update, covid Latest Update india: कोरोनावायरस संक्रमण का खौफ और प्रकोप दोनों बढ़ता जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेताया है कि कोरोना वायरस से जुड़ा संकट आगे और बुरा रूप लेने जा रहा है. उन्होंने ऐसे समय में दुनिया को सचेत किया है जबकि कई देशों ने प्रतिबंधों में छूट देना शुरू कर दिया है. डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कोरोना वायरस महामारी के बारे में चेतावनी देते हुए कहा है कि इससे भी बुरा वक्त अभी आने वाला है. ऐसे हालात पैदा होने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कुछ देश ऐसे हैं जिन्होंने अब पाबंदियां लगानी शुरू की हैं.

Also Read: Coronavirus Live Update: राष्ट्रपति भवन में कोरोना की दस्तक, अंडर सेक्रेटरी समेत 11 स्टाफ कोरेंटाइन

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ के निदेशक टेड्रोस एडेहनम ग्रेब्रेयेसुस ने हालांकि यह नहीं बताया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि हालात आगे चल कर बद से बदतर होंगे. अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय द्वारा एकत्र किए गए आंकड़े के अनुसार, कोरोना वायरस से लगभग 25 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 1.66 लाख लोगों की मौत हुई है. कुछ लोगों ने हालांकि इंगित किया है कि भविष्य में संक्रमण अफ्रीकी देशों में फैलेगा, जहां स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद खराब हैं.

जिनेवा में संवाददाताओं से बातचीत में टेड्रोस ने कोरोना वायरस संक्रमण की तुलना 1918 की स्पैनिश फ्लू से की है. उन्होंने कहा, यह बहुत खतरनाक स्थिति है और यह हो रहा है… 1918 फ्लू की तरह, जिसमें एक करोड़ के करीब लोगों की मौत हुई थी. उन्होंने कहा, लेकिन अब हमारे पास प्रौद्योगिकी है, हम इस आपदा से बच सकते हैं, हम उस तरह का संकट पैदा होने से बच सकते हैं. टेड्रोस ने कहा, हम पर विश्वास करें.सबसे बुरा वक्त अभी आने वाला है. उन्होंने कहा, आएं, इस आपदा को रोका जाए. यह ऐसा वायरस है जिसे अभी भी लोग समझ नहीं पा रहे हैं.

अमेरिका से कुछ भी छुपा हुआ नहीं है

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने यह भी कहा कि डब्ल्यूएचओ शुरुआत से ही कोरोना वायरस के खतरे को लेकर चेतावनी देता आ रहा है. उन्होंने कहा, हम पहले दिन से चेतावनी दे रहे हैं कि यह ऐसा शैतान है जिससे हम सभी को मिलकर लड़ना है. वहीं, अमेरिका के संदर्भ में टेड्रोस ने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में पहले दिन से ही अमेरिका से कुछ भी छुपा हुआ नहीं है.

अमेरिकी अधिकारियों की उपस्थिति में उन्होंने कहा, पहले दिन से, अमेरिका से कुछ भी छुपा हुआ नहीं है. इससे पहले डब्लूएचओ के महानिदेशक जी-20 स्वास्थ्य मंत्रियों के एक वीडियो सम्मेलन के दौरान प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारियों को संबोधित किया. उन्होंने कोविड-19 के प्रकोप से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे देशों को तत्काल समर्थन देने के लिए दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें