Coronavirus Updates : क्या वुहान के लैब में कोरोना वायरस तैयार हुआ ? इस सवाल पर फिर भड़का चीन

Coronavirus Updates : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने इस सिद्धांत पर विचार किया है कि वायरस के चीनी प्रयोगशाला से लीक हो सकने की “संभावना बेहद कम” है.

By Agency | February 28, 2023 8:29 AM

Coronavirus Updates : क्या वुहान के लैब में कोरोना वायरस को तैयार किया गया ? जब ये सवाल फिर उठा तो चीन बौखला गया. चीन ने इस नयी अमेरिकी रिपोर्ट को खारिज कर दिया. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोविड-19 वायरस वुहान में एक जैव प्रयोगशाला से लीक हुआ हो. चीन ने कहा कि महामारी की उत्पत्ति का पता लगाना “विज्ञान से संबंधित है और इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने इस सिद्धांत पर विचार किया है कि वायरस के चीनी प्रयोगशाला से लीक हो सकने की “संभावना बेहद कम” है. उन्होंने कहा कि यह एक विज्ञान-आधारित, आधिकारिक निष्कर्ष है जिस पर डब्ल्यूएचओ-चीन संयुक्त मिशन के विशेषज्ञ वुहान में प्रयोगशाला के क्षेत्र के दौरे और शोधकर्ताओं के साथ गहन संवाद के बाद पहुंचे थे.

कोरोनो वायरस के वुहान में जैव प्रयोगशाला से लीक होने की आशंका ज्यादा

माओ की टिप्पणी अमेरिकी ऊर्जा विभाग (यूएसडीई) के नवीनतम आकलन के जवाब में आयी है कि कोरोनो वायरस के वुहान में जैव प्रयोगशाला से लीक होने की आशंका ज्यादा है. उन्होंने कहा कि इसे मिशन की रिपोर्ट में सटीक रूप से दर्ज किया गया था और इसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय से व्यापक मान्यता मिली है.

सार्स-सीओवी-2 की उत्पत्ति का पता लगाना विज्ञान से जुड़ा

माओ ने कहा कि सार्स-सीओवी-2 की उत्पत्ति का पता लगाना विज्ञान से जुड़ा है और इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। चीन ने हमेशा वैश्विक विज्ञान-आधारित उत्पत्ति के बारे में जानकारी का समर्थन और भाग लिया है. सीएनएन ने रविवार को बताया कि यूएसडीई ने खुफिया रिपोर्ट में आकलन किया है कि उसे “कम विश्वास” था कि कोविड-19 वायरस गलती से वुहान की एक लैब से लीक हुआ.

Also Read: कोरोनो का नया वैरिएंट Omicron BF.7 भारत को भी लपेटे में ले रहा, क्या हैं इसके लक्षण और कितना है घातक?
पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं

उसने कहा कि एक कम आत्मविश्वास वाले मूल्यांकन का आम तौर पर मतलब है कि प्राप्त जानकारी पर्याप्त विश्वसनीय नहीं है या अधिक निश्चित विश्लेषणात्मक निर्णय लेने के लिए बहुत खंडित है या अधिक मजबूत निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Next Article

Exit mobile version