कोरोना जांच को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ऐसा बयान, टेंशन में आ गये अमेरिका के हेल्थ एक्सपर्ट

coronavirus update, covid-19 in US: ट्रंप ने कहा, संक्रमण की वजह से हजारों लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन अगर आप शुरुआती अनुमान को देखें जो 22 लाख थी तो हम उसे बहुत कम कर पाए हैं. ट्रंप ने कहा, एक व्यक्ति के लिए इतना कर पाना बहुत है. और मेरे विचार में मैंने सच में बहुत अच्छे फैसले लिए हैं.

By Utpal Kant | April 28, 2020 2:09 PM

कोरोना वायरस जांच के संबंध में व्हाइट हाउस ने सोमवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए जिसका मकसद जांच की धीमी दर को लेकर उठ रहे सवालों से निपटना है. वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश को ‘खोलने’ पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. देश में लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने व्हाइट हाउस के नए जांच लक्ष्यों के पर्याप्त होने के संबंध में आशंका जताई है. प्रशासन ने राज्यों में आने वाले सप्ताह में जांच दर बढ़ाने के लिए ‘खाका’ तैयार किया है. यह खाका एक तरह से इस बात की स्वीकृति है कि बार-बार सार्वजनिक स्तर पर बयान देने के बाद भी पिछले दो महीने में जांच क्षमता और उपलब्धता पर्याप्त नहीं थी.

Also Read: COVID-19: अब क्या अमेरिका भी चीन पर थोपेगा भारी जुर्माना, ट्रंप के बयान से मची हलचल

‘भाषा’ के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने कहा कि नए खाका का लक्ष्य है कि राज्य के पास कोविड-19 जांच के लिए पर्याप्त व्यवस्था हो, कम से प्रत्येक महीने कुल जनसंख्या का 2.6 फीसदी के बराबर हो. यह आंकड़ा ऐसा है जिसको ज्यादातर राज्य पहले ही पूरा कर रहे हैं. व्हाइट हाउस का कहना है कि वैसे क्षेत्र जो वायरस से बेहद प्रभावित हैं, वे दुगुनी दर से जांच कर सकेंगे या उससे भी ज्यादा दर से कर सकते हैं. ट्रंप ने छह मार्च को अटलांटा में संवाददाताओं से कहा था कि ‘जो भी जांच कराना चाहते हैं, वे करा सकते हैं’ लेकिन वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग रही है.

Also Read: कोरोना वायरस: चीन के पड़ोसी देश वियतनाम ने ऐसा क्या किया कि एक भी मौत नहीं

ट्रंप ने सोमवार को रोज गार्डन संवाददाता सम्मेलन में कहा, जांच कोई बड़ी समस्या नहीं बनने जा रही है. ट्रंप ने सीवीएस, वॉलमार्ट और क्रोगर के कारोबारी नेताओं से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें बताया कि वह देश भर में जांच बढ़ाने पर काम कर रहे हैं.

कोरोना की मार अमेरिका में सबसे ज्यादा

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 56,000 के पार जा चुकी है. करीब दो लाख लोग संक्रमण की चपेट में हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अनुमान जताया है कि कोरोना के कारण अमेरिका में मरने वालों की संख्या 70,000 तक जा सकती है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआत में महामारी के संकट को देखते हुए जो अनुमान जताया गया था वह इससे भी ज्यादा था. ट्रंप ने कहा, संक्रमण की वजह से हजारों लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन अगर आप शुरुआती अनुमान को देखें जो 22 लाख थी तो हम उसे बहुत कम कर पाए हैं. ट्रंप ने कहा, एक व्यक्ति के लिए इतना कर पाना बहुत है. और मेरे विचार में मैंने सच में बहुत अच्छे फैसले लिए हैं.

राष्ट्रपति चुनाव नहीं टाले जाएंगे

इसी के साथ ही ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव नहीं टाले जाएंगे. कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बताने के बाद उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि लोगों को दोबारा उन्हें ही क्यों राष्ट्रपति चुनना चाहिए. ट्रंप से सोमवार को व्हाइट हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया था कि वियतनाम युद्ध की तुलना में छह हफ्तों में ज्यादा अमेरिकियों की मौत के बाद क्या अमेरिकी राष्ट्रपति फिर से चुने जाने के हकदार हैं. वियतनाम युद्ध में करीब 58,000 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे.

Next Article

Exit mobile version