Corona Vaccine नयी दिल्ली : नार्वे में कोरोनावायरस वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने के बाद 13 लोगों के मौत की सूचना आ रही है. वैक्सीन के साइड इफेक्ट (Side Effect of Corona Vaccine) कुल 29 लोगों में देखने को मिले, जिनमें से 13 लोगों की मौत हो गयी. नार्वे मेडिसिन एजेंसी ने यह जानकारी दी है. देश में 4 जनवरी 2021 से फाइजर की कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का काम शुरू हुआ है. देश में अब तक 33 हजार लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है.
इस देश में पहले ही इस बात की घोषणा की गयी थी कि कोरोना वैक्सीन का कुछ साइड इफेक्ट हो सकता है. रूसी समाचार एजेंसी स्पूतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक नार्वे मेडिसिन एजेंसी ने बताया कि जिन 13 लोगों की मौत हुई है उनमें 9 लोगों में वैक्सीन के गंभीर साइड इफेक्ट देखने को मिले. वहीं मरने वाले 7 अन्य लोगों में कम गंभीर साइड इफेक्ट देखने को मिले हैं.
बताया जा रहा है कि नार्वे में कुल 23 लोगों की मौत कोरोना वैक्सीन लगाने से हुई है. उनमें 13 लोगों के बारे में आधिकारिक पुष्टि की गयी है कि इन 13 लोगों की मौत वैक्सीन के साइड इफेक्ट से ही हुई है. बाकी मौतों की जांच चल रही है. मेडिसिन एजेंसी ने कहा कि जिन लोगों की मौत कोरोना वैक्सीन के कारण हुई है उनमें से अधिकतर कमजोर और अधिक उम्र के लोग हैं.
Also Read: दुनिया में कैसे फैला कोरोना? इस राज से पर्दा उठाने चीन के वुहान पहुंची WHO की टीम, करेगी जांच
एजेंसी ने कहा कि जांच में पता चला कि मरने वाले सभी लोगों की उम्र 80 साल से अधिक थी. मरीजों को वैक्सीन लगाने के बाद बुखार और बेचैनी जैसे लक्षण देखे गये. यह वैक्सीन का ही साइड इफेक्ट माना गया है. इसके बाद वे गंभीर रूप ये बीमार होने लगे. गंभीर बीमार होने के बाद उनकी मौत हो गयी. हालांकि यह भी कहा गया कि इस तरह के मामले दुर्लभ हैं.
भारत में 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो जायेगा. सबसे पहले तीन करोड़ लोगों को वैक्सीन लगायी जायेगी. इसमें हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल हैं. भारत के ड्रग कंट्रोलर ने सीरम इंडस्ट्रीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड और भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी दी है. पहले चरण में इन्हीं दो कंपनियों की वैक्सीन लोगों को लगायी जायेगी.
Posted By: Amlesh Nandan.