Loading election data...

COVID-19 Vaccine : कोरोना वैक्सीन की डोज लेते ही हेल्थ वर्कर की बिगड़ी तबीयत, जानिए क्या कहते हैं शोधकर्ता!

Coronavirus Vaccine Latest Updates कोरोना वायरस से निपटने के लिए अमेरिका और ब्रिटेन समेत दुनियाभर के देश गंभीर हो चुके है. जानलेवा कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत में भी जोर शोर से तैयारी चल रही है. भारत सरकार ने वैक्सीन को लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दिया है. इसी कड़ी में कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी दुनिया में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2020 6:22 PM

Coronavirus Vaccine Latest Updates कोरोना वायरस से निपटने के लिए अमेरिका और ब्रिटेन समेत दुनियाभर के देश गंभीर हो चुके है. जानलेवा कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत में भी जोर शोर से तैयारी चल रही है. भारत सरकार ने वैक्सीन को लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दिया है. इसी कड़ी में कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी दुनिया में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल जारी है.

हालांकि, कुछ वैक्सीन जहां अपना असर दिखा रहीं हैं, वहीं कुछ के साइड इफेक्ट भी दिखना शुरू हो गये हैं. इस कड़ी में अब फाइजर वैक्सीन का भी नाम जुड़ गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के अलास्का शहर के एक हेल्थ वर्कर को फाइजर वैक्सीन का डोज देने के साथ ही उसे कई तरह की गंभीर एलर्जी होने लगीं.

बताया जा रहा है कि उस हेल्थ वर्कर को वैसी ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जैसा पिछले हफ्ते ब्रिटेन में दो लोगों को हुई थी. हालांकि, मरीज की हालत अब स्थिर है. मध्यम आयु वर्ग के इस मरीज का इलाज एलर्जी ट्रीटमेंट से किया गया जिसके बाद उसकी हालत में सुधार हुआ.

इस मामले पर ब्रिटेन के मेडिकल रेगुलेटर का कहना है कि जिन लोगों को एनाफिलेक्सिस की समस्या है या फिर कोई दवा या खाने की कुछ खास चीजों से एलर्जी हो जाती है, उन लोगों को फाइजर-बायोएनटेक की कोविड वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए.

उधर, अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन का इस मामले पर कहना है कि एलर्जी वाले लोगों को वैक्सीन लेने से पहले पूरी सुरक्षा ले लेनी चाहिए. वहीं, फाइजर के मुताबिक, हमारी वैक्सीन एक स्पष्ट चेतावनी के साथ दी जा रही है कि जिन लोगों को एनाफिलेक्सिस या एलर्जी की दिक्कत है, उन लोगों को इलाज के लिए तैयार रहना चाहिए. उल्लेखनीय है कि अमेरिका में इसी हफ्ते से वैक्सीनेशन शुरू किया गया है और सबसे पहले ये हेल्थकेयर वर्कर्स और नर्सों को दी जा रही है.

Also Read: Corona Update : भारत में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 24,010 नये केस, 355 की मौत

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version