Loading election data...

Coronavirus Vaccine: दो दिन में आएगी कोरोना वैक्सीन, रूस में शोधकर्ताओं ने खुद पर किया परीक्षण

Coronavirus Vaccine, Russia Covid Vaccine: दुनिया में गहराए कोरोना संकट के बीच रूस के दावे के मुताबिक, वैक्सीन के लिए उसका इंतजार अब कुछ ही दिनों का है. दो दिन बाद यानी 12 अगस्त को वैक्सीन का पंजीकरण कराया जाएगा.रूस की इस वैक्सीन को दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन माना जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2020 1:26 PM

Coronavirus Vaccine, Russia Covid Vaccine: दुनिया में गहराए कोरोना संकट के बीच रूस के दावे के मुताबिक, वैक्सीन के लिए उसका इंतजार अब कुछ ही दिनों का है. दो दिन बाद यानी 12 अगस्त को वैक्सीन का पंजीकरण कराया जाएगा.रूस की इस वैक्सीन को दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन माना जा रहा है. इसे रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ी एक संस्था गमलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित किया गया है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही यह वैक्सीन लोगों के लिए उपलब्ध होगी.

मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, मॉस्को के गामलेया इंस्टीट्यूट की ओर से बनाए गए कोविड-19 के टीके का पंजीकरण 12 अगस्त को किया जाएगा. इस महीने यह टीका डॉक्टरी जैसे पेशे से जुड़े लोगों को टीका लगाया जाएगा. रूसी मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि गामलेया रिसर्च इंस्टिट्यूट के निदेशक अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग सहित संस्थान के अनुसंधानकर्ताओं ने इस टीका का परीक्षण खुद पर किया है.

बता दें कि रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन ट्रायल में सफल रही है और अक्तूबर महीने से देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने अपने देश के नागरिकों के लिए राहत की बात बताते हुए कहा है कि इस टीकाकरण अभियान में आने वाला पूरा खर्च सरकार ही उठाएगी.  इसके लिए लोगों के ऊपर भार नहीं डाला जाएगा.

वहीं रूस के उप स्वास्थ्य मंत्री ओलेग ग्रिदनेव के मुताबिक, फिलहाल वैक्सीन का तीसरा यानी अंतिम चरण का ट्रायल चल रहा है और यह बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने इस वैक्सीन के प्रभाव के बारे में बताते हुए कहा कि इसका पता तो तब चल पाएगा जब बड़े पैमाने पर लोगों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) विकसित हो जाएगी.

वैक्सीन पर डब्ल्यूएचओ का बड़ा बयान

विश्व स्वास्थ्य संगठन के इमरजेंसी प्रोग्राम के हेड माइक रेयान ने कहा है कि कोविड-19 का पहला टीका 2021 से पहले लगने की उम्मीद नहीं की जा सकती. माइक के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ वैक्सीन के समान वितरण पर भी काम कर रहा है लेकिन इस समय सबसे जरूरी बात है कोरोनावायरस को फैलने से रोकना. दुनिया में कोरोना के रोजाना नए मामले सामने तेजी से आ रहे हैं और संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

माइक रेयान के मुताबिक, हम आगे बढ़ रहे हैं. वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है. अब तक किसी भी चरण में वैक्सीन फेल साबित नहीं हुई है.सामने आई रिपोर्ट में यह सुरक्षित साबित हुई है और इम्यून रिस्पॉन्स अच्छा रहा है. वास्तविकता यह है कि यह अगले साल के शुरुआती समय में लोगों को दी जा सकती है. ऐसे रूस के इस कोरोना वैक्सीन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version