Coronavirus Vaccine Update : कोरोना वैक्सीन बनाकर अमेरिका रच देगा यह इतिहास
Coronavirus Vaccine Update : क्या कोरोना वैक्सीन बनाकर अमेरिका इतिहास रच देगा ? दरअसल व्हाइट हाउस ने कहा है कि कोविड-19 के वैक्सीन के साल के अंत तक आने की उम्मीद है और यदि ऐसा होता है, तो यह किसी भी वायरस के वैक्सीन को विकसित करने में लगा सबसे कम समय होगा.
Coronavirus Vaccine Update : क्या कोरोना वैक्सीन बनाकर अमेरिका इतिहास रच देगा ? दरअसल व्हाइट हाउस ने कहा है कि कोविड-19 के वैक्सीन के साल के अंत तक आने की उम्मीद है और यदि ऐसा होता है, तो यह किसी भी वायरस के वैक्सीन को विकसित करने में लगा सबसे कम समय होगा.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केली मेकनैनी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम उम्मीद कर रहे हैं कि वैक्सीन साल के अंत तक आ जाएगा. यह हमारा हमेशा से लक्ष्य रहा है और हम इस पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाणिज्यिक स्तर पर निर्माण के संबंध में जो किया है, वह बेहद महत्वपूर्ण हैं.
मेकनैनी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले ही वैक्सीन के निर्माण की क्षमता बढ़ाने की तैयारी कर ली है. वह एक उद्योगपति हैं, इसलिए वह रिकॉर्ड समय में वैक्सीन को लाने और उसे वितरित करने के बारे में सोचते हैं. उन्होंने कहा, ऐसा करने के लिए, आम तौर पर वाणिज्यिक-स्तर के उत्पादन में कई वर्षों का समय लगता है, लेकिन राष्ट्रपति ने कुछ महीनों में ही यह कर दिखाया. अगर यह वैक्सीन साल के अंत तक आ गया तो, अभी तक के इतिहास में किसी वायरस के वैक्सीन को बनने में लगा यह सबसे कम समय होगा.
दुनिया में कोरोना का कहर : कोरोना वायरस का कहर दुनिया के 213 देशों में है और इसने सवा तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. पिछले 24 घंटे में 3.08 लाख नए कोरोना मामले दर्ज हुए और 5781 मरीजों की जान गई है. राहत की बात ये है कि सवा दो करोड़ से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. 24 घंटे में 2 लाख 34 हजार लोग वायरस से ठीक हुए हैं.
भारत बायोटेक की वैक्सीन के थर्ड ट्रायल को मिली अनुमति : इधर भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के तीसरे फेज के ट्रायल को उत्तर प्रदेश में अनुमति मिल गयी है. इस वैक्सीन का ट्रायल लखनऊ और गोरखपुर में होगा. यूपी अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि भारत बायोटेक की वैक्सीन के फेज-3 के ट्रायल की अनुमति दी गयी है. अक्तूबर में लखनऊ में एसजीपीजीआइ और गोरखपुर में भारत बायोटेक के साथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज ट्रायल को लीड करेगा. इधर, अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भी अपनी संभावित कोरोना वैक्सीन के तीसरे स्टेज के ट्रायल की तैयारियां शुरू कर दी हैं.