Loading election data...

झूठ बोलकर फ्लाइट में सफर कर रहे कोरोना पॉजिटिव यात्री की मौत, सेल्फ आइसोलेशन में गये क्रू मेंबर

Coronavirus News Update अमेरिका में झूठ बोलकर विमान में सफर करना एक शख्स को महंगा पड़ गया. दरअसल, शख्स कोरोना पॉजिटिव था. फ्लाइट में एक घंटे की यात्रा के बाद ही उसने सांस लेना बंद कर दिया था. इसके बाद केबिन क्रू ने पैरामेडिक्स की हेल्प बुलाई तो संक्रमण की परवाह किए बिना एक शख्स ने पीड़िता को बचाने की कोशिश की. हालांकि, इसका फायदा नहीं हुआ और इस शख्स फ्लाइट में ही दम तोड़ दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2020 1:38 PM

Coronavirus News Update अमेरिका में झूठ बोलकर विमान में सफर करना एक शख्स को महंगा पड़ गया. दरअसल, शख्स कोरोना पॉजिटिव था. फ्लाइट में एक घंटे की यात्रा के बाद ही उसने सांस लेना बंद कर दिया था. इसके बाद केबिन क्रू ने पैरामेडिक्स की हेल्प बुलाई तो संक्रमण की परवाह किए बिना एक शख्स ने पीड़िता को बचाने की कोशिश की. हालांकि, इसका फायदा नहीं हुआ और इस शख्स फ्लाइट में ही दम तोड़ दिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट में सफर कर रहे है मृतक कोरोना वायरस पॉजिटिव शख्स की पत्नी ने पैरामैडिक्स को बताया था कि इसे पिछले एक हफ्ते से कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं. इसमें सूंघने और टेस्ट की क्षमता को खो देना भी शामिल था. महिला के मुताबिक, व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं है, बल्कि लॉस एंजेलेस शहर जाकर अपना कोरोना वायरस टेस्ट करायेंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट के उड़ान से पहले ही ये शख्स कांप रहा था और उसको पसीना आ रहा था. साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत महसूस हो रही थी. फ्लाइट में यात्रा के दौरान शख्स की हालत और भी खराब होने लगी. इसके बाद फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. शख्स के हालात बिगड़ते देख कई यात्री इस व्यक्ति के आसपास भी आ गए और पैरामेडिक्स टीम में शामिल एक व्यक्ति ने इसे सीपीआर भी दिया.

जानकारी के मुताबिक, शख्स ने फ्लाइट में मास्क लगाया हुआ था. इस घटना के बाद स्वास्थ्य अधिकारी बाकी यात्रियों से भी कॉन्टेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं फ्लाइट क्रू को अगले दो हफ्तों के लिए सेल्फ आइसोलेशन के लिए कहा गया है. वहीं, मिल रही जानकारी के मुताबिक, यूनाइटेड एयरलाइन्स की लापरवाही से काफी लोग खफा भी आक्रोशित है. कई लोगों ने ट्वीट करते हुए कहा कि आखिर एक कोरोना पॉजिटिव शख्स फ्लाइट में यात्रा कैसे कर सकता है.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version