Loading election data...

15 सालों तक घर में रखी लाश, गंध दूर करने के लिए करता था एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल

घटना ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर की है जहां यह हैरान करने वाली घटना सामने आयी है.ब्रूस रॉबर्ट्स नाम के एक व्यक्ति ने घर में चोरी के लिए घुसे व्यक्ति की हत्या कर दी. चोर का नाम शेन स्नीलमैन बताया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2021 12:34 PM

एक चोर की हत्या करके उसके शव को 15 सालों तक अपने घर में छिपाकर रखा. शव के दुर्गंध से बचने के लिए रूम फ्रेशनर और मास्क का घर में इस्तेमाल करता रहा अपने जीते जी उस व्यक्ति ने लाश को घर से बाहर नहीं निकाला, व्यक्ति की मौत के बाद यह राज खुला की उसने 15 सालों से एक शव छिपा रखा था.

घटना ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर की है जहां यह हैरान करने वाली घटना सामने आयी है.ब्रूस रॉबर्ट्स नाम के एक व्यक्ति ने घर में चोरी के लिए घुसे व्यक्ति की हत्या कर दी. चोर का नाम शेन स्नीलमैन बताया जा रहा है.

Also Read: दिल्ली- एनसीआर सहित देश के इन राज्यों में होगी बारिश

इस हत्या के बाद ना तो इसकी सूचना उसने पुलिस को दी और ना ही पड़ोसियों को बुलाया. चोर की लाश को अपने ही घर में 15 सालों तक छिपाकर रखा. आसपास रहने वालों तक गंध ना पहुंचे इसके लिए उसने ढेर सारे रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल किया. साल 2017 में बीमारी की वजह से ब्रूस की भी मौत हो गयी. पड़ोसी जब उसके घर पहुंचे तो देखा कि एक और लाश हिटर पर पड़ी है. पुलिस ने घर की तालाशी ली जहां से बंदूक और 70 एयर फ्रेशनर मिले.

Also Read: Tarun Tejpal Verdict : रेप के आरोप से बरी हुए तरुण तेजपाल कहा, सच सामने लाने के लिए कोर्ट का धन्यवाद

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में इस घटना की खूब चर्चा चली. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी ने यह नहीं बताया कि इतने लंबे समय से यह लाश होगी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच के लिए भेजा है.

Next Article

Exit mobile version