चीन के जिस शहर में सबसे पहले कोरोनावायरस ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया और फिर पूरी दुनिया में फैला उस शहर में अब कुछ लोग जश्न मना रहे हैं. लोग खुशी में पटाखे फोड़ रहे हैं. ये अलग बात ही कि दुनिया के बाकी देश कोरानावायरस के कहर से कराह रहे हैं. मगर चीन के इस शहर में अब माहौल बदल गया है. हम बात कर रहे हैं चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान की. दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहे रहे कोरोना वायरस का एक भी मामला पिछले तीन में में यहां सामने नहीं आया है. साउथ चाइना मोर्निंग पोस्ट के मुताबिक, करीब तीन महीने तक इस घातक वायरस के खौफ के साये में जीने वाले लोगों को अब खुशी मनाने का मौका मिल गया है. ये शहर करीब तीन महीने से लॉकडाउन था. अब प्रशासन ने आदेश दिया है कि कुछ चेक प्वाइंट्स खोल दिए जाएं. लेकिन ये पाबंदी सिर्फ शहर के भीतर के लिए हटाई गई है.
इस राहत से शहर के लोगों को खुशी है. चेक प्वाइंट्स जब हटाया जा रहा था था लोगों ने पटाखे फोड़े. चीन के कुछ वीडयो भी सोशल मीडिया में तैर रहे हैं. शहर से बाहर जाने की अब भी मनाही है. प्रशासन का मानना है कि कोरोना को लेकर वुहान सबसे संवेदनशील इलाका है और आगामी महीनों में भी कोशिश करनी है कि यहां से वायरस बाहर न फैले. हालांकि शहर के सभी लोगों को ये भरोसा नहीं है कि तीन दिनों में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है. लोगों का ये भी मानना है कि सरकार आंकड़े छिपा रही है.वुहान के अलावा अन्य जगहों पर अब प्रशासन द्वारा प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है. चीन ने कई जगहों पर उद्योगों का काम फिर से शुरू कर दिया है. बता दें कि खौफ का असर इस शहर में अभी है. अभी भी ऐसे कई लोगो हैं जो घर से बाहर नहीं निकल रहे. पब्लिक ट्रांसपोर्ट भले ही शुरू हो गए हैं मगर उनमें यात्री काफी कम हैं.
गौरतलब है कि कोरोना दिसंबर में चीन से ही शुरू हुआ. वुहान इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ. 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई वहीं करीब एक लाख लोग इस संक्रमण की चपेट में आए.