कोरोना का कहर: 21 हजार लोगों की मौत से सहमी दुनिया, 3 अरब लोग कैद

coronavirus: कोरोना का कहर पूरी दुनिया में नजर आ रहा है. अबतक 21 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर में लॉकडाउन के कारण 3 अरब लोग घर में कैद हैं.

By Amitabh Kumar | March 26, 2020 11:26 AM
an image

coronavirus: चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनियाभर में कहर मचा रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आकर अब तक 21 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के 198 देशों में 468,905 लोग वायरस से संक्रमित हैं. फिलहाल कोरोना वायरस से जंग के लिए भारत सहित कई देशों ने लॉकडाउन की घोषणा की है. लगभग 3 अरब की आबादी इन दिनों लॉकडाउन में जिंदगी गुजार रही है. आपको बता दें कि 24 घंटे में जिन देशों में सबसे ज्‍यादा मौतें हुई हैं उनमें स्‍पेन सबसे ऊपर है. स्‍पेन में 738, इटली में 683 और फ्रांस में 231 लोग मारे गये हैं.

चीन में विदेशों से आए संक्रमित लोगों के 67 नए मामले दर्ज

चीन में लगातार दूसरे दिन स्थानीय स्तर पर हुए कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया लेकिन विदेशों से आये संक्रमित लोगों के 67 नए मामले देश में दर्ज किये गये हैं. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि बुधवार को चीनी मुख्यभूमि में घरेलू स्तर पर हुए संक्रमण का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया लेकिन विदेशों से आए संक्रमित लोगों के 67 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इससे एक दिन पहले ऐसे 47 मामले दर्ज हुए थे. हालांकि हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में पिछले कुछ समय से कोई नया मामला सामने नहीं आया है, लेकिन मृतक संख्या लगातार बढ़ रही है.

अफ्रीका में डर का माहौल

कोरोना वायरस अब अफ्रीका महाद्वीप में भी लोगों को संक्रतिम करने लगा है. नाइजर, कैमरुन, इस्‍टोनिया, जमैका में कोरोना से पहली मौत की पुष्टि हुई है. इतना ही नहीं अछूते रहे लाओस, माली, लीबिया, ग्रेनाडा और डोमिनिका में कोरोना के पहले संक्रमण का मामला सामने आ चुका है. बताया जा रहा है कि यूरोप में कोरोना संक्रमण के दो लाख 40 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं जबकि 13,824 लोगों की मौत हो गयी है.

अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले 65,000 के पार, 1000 से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका में घातक कोरोना वायरस के मामले 65,000 के पार होने और 1,000 से अधिक लोगों की मौत होने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस वैश्विक महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क समेत कई राज्यों के लिए जन स्वास्थ्य पर आपदा संबंधी बड़ी घोषणाओं को मंजूरी दी है. जॉन्स हॉप्किन्स कोरोना वायरस ट्रैकर के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस से 1,031 लोगों की मौत हो चुकी है और 68,572 लोग संक्रमित हैं. चीन और इटली के बाद सबसे अधिक संक्रमण के मामलों में अमेरिका तीसरे नंबर पर है.

Exit mobile version