COVID-19 : कोरोना के खिलाफ नेशनल एंथम को बनाया हथियार, जानें क्या है स्थिति

COVID-19 कोरोना वायरस से आज पूरा विश्व त्रस्त हो चुका है, ऐसे में स्पेन से एक बहुत ही पोजिटिव और उत्साहवर्द्धन करने वाली खबर सामने आ रही है. प्रभात खबर डॉट कॉम से बात करते हुए लंदन में रहने वाले रांची के आनंद वर्मा ने बताया कि स्पेन में स्थिति गंभीर है, यहां आठ हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज पाये गये हैं.

By Rajneesh Anand | March 16, 2020 5:52 PM

रांची : कोरोना वायरस से आज पूरा विश्व त्रस्त हो चुका है, ऐसे में स्पेन से एक बहुत ही पोजिटिव और उत्साहवर्द्धन करने वाली खबर सामने आ रही है. प्रभात खबर डॉट कॉम से बात करते हुए लंदन में रहने वाले रांची के आनंद वर्मा ने बताया कि स्पेन में स्थिति गंभीर है, यहां आठ हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज पाये गये हैं. सरकार ने वहां ‘टोटल लॉक डाउन’ कर दिया है, लेकिन जब वहां कचड़ा उठाने और साफ-सफाई के लिए गाड़ी आती है तो लोग अपने घरों की खिड़कियां खोलकर राष्ट्रीय गीत गाते हैं. यह गायन ना सिर्फ उनकी एकजुटता को प्रदर्शित करता है, बल्कि उनके संकल्प को भी बताता है कि उनका देश इस महामारी से निपट लेगा और वे इस संकट से उबर जायेंगे.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से स्पेन में 8,744 लोग पीड़ित है. पिछले 24 घंटे में यहां एक हजार नये लोग इस बीमारी से संक्रमित हो गये हैं. अबतक 297 लोगों की मौत हो चुकी है. वहां के स्वास्थ्य मंत्री ने इस बारे में जानकारी दी है. अकेले मैड्रिड में 4,665 केस पाये गये हैं. 46 मिलियन की आबादी घरों में कैद है. लोग सिर्फ जरूरी काम निपटाने खाद्य पदार्थ खरीदने और दवा लेने जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version