COVID-19 से लड़ रहे अमेरिकियों के लिए सिख समुदाय बना देवदूत, हजारों लोगों को खिला रहा खाना

कोरोनावायरस (COVID-19) के दंश से अमेरिका जैसा शक्तिशाली और संपन्न राष्ट्र भी कराह उठा है.चीन और यूरोपीय देशों के बाद अब अमेरिका पर महामारी का बड़ा केंद्र बनने का खतरा मंडरा रहा है.

By Utpal Kant | March 24, 2020 9:27 AM
an image

कोरोनावायरस (COVID-19) के दंश से अमेरिका जैसा शक्तिशाली और संपन्न राष्ट्र भी कराह उठा है.चीन और यूरोपीय देशों के बाद अब अमेरिका पर महामारी का बड़ा केंद्र बनने का खतरा मंडरा रहा है. इस देश में करीब 40 हजार लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जबकि 450 से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो गई है. पूरे देश में करीब करीब लॉकडाउन है और लोग घबराए हुए हैं. इस सकंट की घड़ी में अमेरिकी लोगों के लिए सिख समुदाय बड़ी राहत लेकर आया है. अमेरिकी सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हर रोज करीब 30 हजार लोगों को खाना मुहैया करा रहा है. खाना शुद्ध शाकाहारी होता है. जो लोग ये खाना खा रहे हैं उनमें से 99 फसीदी लोग अमेरिकी है और एक फीसदी वो लोग जो पढ़ाई के लिए या व्यापार के लिए अमेरिका में हैं. इनमें भारतीय भी शामिल हैं.

अमेरिका में लोग बड़ी संख्या में आइशोलेसन में हैं. लॉकडाउन होने के कारण उनके सामने खाने का बड़ा संकट था. ऐसे में न्यूयॉर्क स्थित सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने यह ठाना कि करीब 30 हजार लोगों तक खाना पहुंचाएंगे. उन्होंने मेयर से संपर्क किया फिर ये काम सोमवार से शुरू हो गया. गुरुद्वारा में खाना बनता है और उस खाने को अमेरिकी प्रशासन के वॉलेटिंयर जरूरतमंदों को पहुंचाते हैं. न्यूयॉर्क शहर में करीब 30 हजार लोगों तक सोमवार को फूड पैकेट पहुंचाया गया. खाना बनाने में हाइजिन और स्टैंडर्ड का ख्याल रखा जाता है. खाना बनाने वाले सभी लोगों का मेडिकल जांच किया गया है. वो खाना बनाते वक्त सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हैं साथ ही मास्क और दस्ताने का प्रयोग भी करते हैं. अमेरिकन सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हिम्मत सिंह ने एएनआई को ये जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि ये सेवा गुरुद्वारा की ओर से सिख वॉलेटियर और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है. खाने में ड्राइ फ्रूट्स औऱ तरलता का ध्यान रखा जा रहा है. ये खाना ज्यादातर उन लोगों को दिया जा रहा है जिनकी उम्र ज्यादा है या फिर जिनके पास अभाव है. फिलहाल ये सेवा 14 दिन के लिए है और जो सेल्फ आइशोलेसन में रह रहे हैं. अमरेका के अन्य हिस्सों में रह रहे सिख समुदाय संकट की इस घड़ी के लिए तैयार हैं. बहुत जल्द न सिर्फ न्यूयॉर्क बल्कि अन्य हिस्सों में भी सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से जरूरतमंदो को खाना मुहैया कराया जाएगा. सिख समुदाय के नेता हरप्रीत सिंह ने पूरी दनिया से आग्रह किया कि मानव जीवन पर आए इस संकट में सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि अमेरिका में जितने भी गुरुद्वारा है उन्हें कहा गया है कि अपने क्षेत्र में रह रहे भारतीय लोगों का ख्याल रखें. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में दहशत है. चीन के बाद इटली, ईरान, फ्रांस , अमेरिका , ब्रिटेन में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

Exit mobile version