COVID-19: अब तक की सबसे बड़ी मुश्किल में अमेरिका, 48 घंटे में मौत का आंकड़ा हुआ दो गुना

घातक हथियारों और मजबूत अर्थव्यवस्था के दम पर पूरी दुनिया पर धौंस जमाने वाला अमेरिका भी कोरोनावारस कोविड-19 के सामने पस्त है. इस घातक वायरस के कारण देश के हालात खराब होते जा रहे हैं.मात्र दो दिन में ही मौतों का आंकड़ा दो गुना हो गया है.

By Utpal Kant | March 30, 2020 10:57 AM
an image

घातक हथियारों और मजबूत अर्थव्यवस्था के दम पर पूरी दुनिया पर धौंस जमाने वाला अमेरिका भी कोरोनावारस कोविड-19 के सामने पस्त है. इस घातक वायरस के कारण देश के हालात खराब होते जा रहे हैं. मात्र दो दिन में ही मौतों का आंकड़ा दो गुना हो गया है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में कुल मामलों की संख्या करीब एक लाख 43 हजार है तो वहीं 2484 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिकी सरकार के एक वैज्ञानिक ने चेतावनी दी है कि देश में मृतकों की संख्या एक लाख से भी ज्यादा हो सकती है. सबसे ज्यादा प्रभावित न्‍यूयॉर्क शहर है. यहां दिन हो या रात एम्बुलेंस सड़कों पर भागती दिख रही हैं. न्यूयॉर्क टाइम्‍स की र‍िपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के सलाहकारों ने कहा है कि कोरोना वायरस से कम से कम दो लाख लोगों की जान जा सकती है. वह भी तब जब अमेरिका इस वायरस को रोकने के लिए बेहद कड़े उठाएगा. सलाहकारों की इस चेतावनी के बाद ट्रंप ने कहा कि वह सोशल डिस्‍टेसिंग की गाइडलाइन को 30 अप्रैल तक बढ़ा रहे हैं.

ट्रंप ने चेतावनी दी है कि आने वाले दो हफ्ते में अमेरिका में सबसे ज्‍यादा मौतें होंगी. व्‍हाइट हाउस में संवाददाता सम्‍मेलन में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इस संकट से एक जून तक उबर जाएगा. ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि दो शीर्ष जन स्वास्थ्य सलाहकारों और कोरोना वायरस पर व्हाउट हाउस कार्यबल के सदस्यों- डॉ. देबोरा बिक्स और डॉ एंथनी फॉसी की सलाह के आधार पर उन्हें सामाजिक मेलजोल से दूरी संबंधी उपायों की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ानी होगी. ट्रंप ने कोरोना वायरस पर अपनी दूसरी रोज गार्डन प्रेसवार्ता में कहा, उनका कहना है कि जिन बचाव उपायों को हम लागू कर रहे हैं वे काफी हद तक संक्रमण के नए मामलों और असमय हो रही मौतों की संख्या घटा सकते हैं.

उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि अमेरिका के लोग यह जानें कि आपके नि:स्वार्थ एवं साहसिक प्रयास देश में कई जानें बचा रहे हैं. आप बदलाव ला रहे हैं. अनुमान दर्शाते हैं कि दो हफ्तों में मृत्यु दर बेहद ऊंचाई पर पहुंच जाएगी. इस महामारी को रोकने के लिए ट्रंप ने हाल ही में अरबों डॉलर के पैकेज पर हस्‍ताक्षर किया था. यही नहीं कोरोना वायरस महामारी की वजह से अमेरिका में पहली बार किसी नवजात की मौत का मामला सामने आया है. शनिवार को शिकागो में इस महामारी से संक्रमित एक साल से कम उम्र के बच्चे ने दम तोड़ दिया.

Exit mobile version