पाकिस्तान के महान स्क्वाश खिलाड़ी आजम खान का लंदन में कोरोना से गयी जान, ब्रिटेन में बिगड़ रहे हालात
पाकिस्तान के महान स्क्वाश खिलाड़ी आजम खान का लंदन में कोरोना वायरस के संक्रमण के चपेट में आने से निधन हो गया. यह जानकारी उनके परिवार ने दी.
पाकिस्तान के महान स्क्वाश खिलाड़ी आजम खान का लंदन में कोरोना वायरस के संक्रमण के चपेट में आने से निधन हो गया. यह जानकारी उनके परिवार ने दी. वह 95 साल के थे. पिछले सप्ताह जांच में वह कोविड-19 से संक्रमित पाये गये थे.आजम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्क्वाश खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. उन्होंने 1959 और 1961 में ब्रिटिश ओपन खिताब जीता था. बता दें कि यूरोप के सभी देशों में हर दिन कोरोना संक्रमण के हजारों नए केस सामने आ रहे हैं. ब्रिटेन में भी रविवार को संक्रमण के 2433 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19522 हो गयी है. यहां इस संक्रमण से सिर्फ 24 घंटे में 209 लोगों की मौत भी हो गयी जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1228 पहुंच गया है. स्थिति को बिगड़ती देख अब ब्रिटेन के मंत्री ने चतावनी दी है कि अगर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया तो लॉकडाउन छह महीने के लिए बढ़ा दिया जाएगा. ब्रिटेन की सरकार में वरिष्ठ मंत्री माइकल गोव ने कहा कि लोगों को तैयार रहना होगा, कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते रहे तो ये लॉकडाउन और भी बढ़ाया जा सकता है. गोव में चेतावनी दी कि हर किसी को तैयार रहना है, सब ऐसा ही चलता रहा तो ये लॉकडाउन छह महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन की शर्तों का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग करने की अपील भी की. गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. इस जानलेवा वायरस की वजह से दुनियाभर में अब तक सात लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं इससे अब तक 33 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में एक दिन में 518 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में मृतकों की संख्या 2400 और इटली में 10,700 से अधिक हो चुकी है. इसी बीच ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में दो हफ्तों में मृत्यु दर सर्वाधिक हो सकती है.