Loading election data...

COVID-19 Outbreak: कभी सुना है इन देशों का नाम? यहां नहीं कोरोनावायरस का खौफ

कोरोना के कारण दुनिया में हाहाकार मचा है. चीन से निकला यह घातक वायरस अब दुनिया के लगभग सभी बड़े देशों में दस्तक दे चुका है. चीन के बाद इटली, इरान, अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन में इससे मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

By Utpal Kant | March 25, 2020 9:56 AM

कोरोना के कारण दुनिया में हाहाकार मचा है. चीन से निकला यह घातक वायरस अब दुनिया के लगभग सभी बड़े देशों में दस्तक दे चुका है. चीन के बाद इटली, इरान, अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन में इससे मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. भारत में भी 10 लोगों की मौत हो चुक है जबकि कुल मामला 500 पार हो गया है. इस बीच कुछ छोटे देश और द्वीप ऐसे भी हैं जहां अब तक कोरोना का संक्रमण नहीं पहुंचा है. वहां लोग इस बीमारी से बचे हुए हैं. आज हम आपको दुनिया के उन चंद देशों के बारे में बता रहे हैं जहां पर अब तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. साल 2020 के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र ने दुनियाभर में 197 देशों को मान्यता दे रखी है, अगर इस हिसाब से देखा जाए तो दुनियाभर में कुल 21 देश ही बचे हैं जहां पर अभी तक कोरोना वायरस नहीं पहुंचा है.

WORLDOMETERS.INFO के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस दुनिया के लगभग 176 देशों में फैल चुका है. एक बात ये भी है कि कई देश अभी ऐसे भी हैं जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या के आंकड़े अभी काफी कम है. यहां इक्का दुक्का मरीज पाए गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

इस कारण बड़े देशों पर मंडराया खतरा

दुनिया के ज्यादातर बड़े और ताकतवर देशों में इस बीमारी का प्रकोप फैला है. विशेष रूप से अमेरिका, इटली, ब्रिटेन, स्पेन सहित अन्य यूरोपीय देशों में इसका अभी भीषण प्रभाव है. ये तो सर्वविदित है कि जिन शहरों में दूसरे देशों से लोगों का आवागमन बहुत अधिक है वहां कोरोना वायरस के अधिक मामले पाए जा रहे हैं, दूसरी ओर जिन शहरों में ऐसे लोगों की आवाजाही कम है वहां मरीज भी कम है. यही वजह है कि दुनिया के अधिकतर बड़े देश और शहर इस वायरस की चपेट में है. कुछ देश तो बुरी तरह से इसकी चपेट में है. फिजी, गांबिया, निकारगुआ, कांगो सहित अन्य कई देश हैं जहां पर एक या दो मरीज पाए गए हैं. अभी तक भारत के पड़ोसी देश नेपाल और भूटान में भी सिर्फ एक-एक मरीज ही सामने आया है. पाकिस्तान में 200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

इन देशों में नहीं पहुंचा कोरोना

दुनिया के जो देश अब भी इस बीमारी से बचे हुए हैं उनमें से ज्यादातर देश बेहद छोटे हैं और वैश्विक रूप से वो कटे हुए भी हैं. इनमें से कई देशों के नाम ऐसे हैं जिन्हें आम भारतीय लोगों ने अब तक शायद ही सुना या पढ़ा होगा. इनमें पलाउ (Palau), तुवालू (Tuvalu), वानुआतू (Vanuatu), तिमोर-लेस्टे (Timor-Leste), सोलोमन आईलैंड (Solomon Islands), सिएरा लियोनी (Sierra Leone), सामोआ (Samoa), सैंट विंसेंट एंड ग्रेनाडिनीज ( Saint Vincent and the Grenadines), सैंट किटिस एंड नेविस ( Saint Kitts and Nevis) जैसे देशों के नाम शामिल हैं. इनमें अभी तक कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं पाया गया है.

Next Article

Exit mobile version