दुनिया में पहली बार बाघिन में दिखे कोरोना वायरस के लक्षण, जानें कैसे हुई संक्रमित
कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में भारी तबाही मची हुई है. पिछले 24 घंटे में 1200 मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 9 हजार पार कर गया है. तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में है. इसी बीच अमेरिका से एक ऐसी खबर सामने आयी है जिसके बाद वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के कान खड़े हो गये हैं
कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में भारी तबाही मची हुई है. पिछले 24 घंटे में 1200 मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 9 हजार पार कर गया है. तीन लाख से ज्यादा लो संक्रमण की चपेट में है. इसी बीच अमेरिका से एक ऐसी खबर सामने आयी है जिसके बाद वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के कान खड़े हो गये हैं. दरअसल, अमेरिका का दावा है कि एक चिड़ियाघर में बंद बाघिन को कोरोनो वायरस से पॉजिटिव पाया गया है. ऐसा पहली बार देखने में आया है जब किसी जानवर को कोरोना हुआ है. अमेरिकी कृषि विभाग की राष्ट्रीय पशु चिकित्सा सेवा प्रयोगशालाओं के अनुसार, न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में रखी गई एक बाघिन को कोरोनो पॉजिटिव पाया गया है. न्यूयॉर्क वो शहर है कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं.
Also Read: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन अस्पताल में भर्ती, 10 दिन पहले पाये गये थे COVID-19 पॉजिटिववन्यजीव संरक्षण सोसायटी की ओर से कहा गया है कि ब्रोंक्स चिड़ियाघर में बाघिन की देखभाल करने वाला कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित था, जिसकी वजह से बाघिन संक्रमित हुई है. उसकी उम्र चार साल है. सोसायटी ने बताया कि बाघिन नादिया और चिड़ियाघर में मौजूद अन्य पांच बाघों और शेरों में सांस की बीमारी के लक्षण दिखाई देने के बाद उनके नमूने लिए गए थे. बाघिन नादिया, उसकी बहन अजुल, दो अमूर बाघ और तीन अफ्रीकी शेरों में सूखी खांसी के लक्षण दिखाई दिए थे. हालांकि सभी के ठीक होने की उम्मीद जताई गई है.
Tiger at New York's Bronx Zoo tests positive for coronavirus
— ANI Digital (@ani_digital) April 5, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/YBsiQBHfEC pic.twitter.com/RUCGsNaaxE
बताया गया है कि चिड़ियाघर में कोरोना वायरस का एक सामने आने के बाद अन्य बाघों और शेरों के सैंपल लिए गए हैं और उनका परीक्षण किया गया. हालांकि राहत भरी खबर यह है कि चिड़ियाघर में अन्य किसी जानवर में वायरस के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं. ये चिड़ियाघर 16 मार्च से जनता के लिए बंद कर दिया गया है.
आपको बता दें, अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 3,00,000 से ज्यादा हो गई है और देश में नौ हजार से से ज्यादा लोग इस संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं. दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों पर नजर रख रहे जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने शनिवार को ये आंकड़ें दिए.दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच चुकी है लेकिन अभी तक स्पष्ट तौर पर कोई विशेषज्ञ या वैज्ञानिक ये नहीं बता सके हैं कि कोरोना वायरस आया कहां से. इसे लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं.