रोमानिया के प्रधानमंत्री ने तोड़ा खुद का बनाया कानून, भरना पड़ा इतने डॉलर का जुर्माना
coronavirus covid-19 cases in world: मध्य यूरोप स्थित देश रोमानिया के प्रधानमंत्री को कोरोना संकट काल में अपने मंत्रियों के साथ बैठना और धूम्रपान करना पड़ा महंगा पड़ गया. इसके लिए ना सिर्फ सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हुई बल्कि भाऱी भरकम जुर्माना भी भरना पड़ा.
मध्य यूरोप स्थित देश रोमानिया के प्रधानमंत्री को कोरोना संकट काल में अपने मंत्रियों के साथ बैठना और धूम्रपान करना पड़ा महंगा पड़ गया. इसके लिए ना सिर्फ सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हुई बल्कि भाऱी भरकम जुर्माना भी भरना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में रोमानिया के प्रधानमंत्री लुडोविक ओरबान को बिना मास्क मंत्रियों के बीच बैठकर धूम्रपान करते देखा जा सकता है, जो देश में कोरोना के कारण पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
Also Read: डोनाल्ड ट्रंप ने टाला G-7 शिखर सम्मेलन, बोले- भारत को आमंत्रित करने की योजना
यह कानून उन्होंने खुद बनाया था. रायटर्स की खबर के मुताबिक, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री ने खुद इसाका संज्ञान लिया. उन्होंने बताया कि यह तस्वीर 25 मई की है. उस दिन उनका बर्थडे था और कैबिनेट के मंत्री उन्हें बधाई देने पहुंचे थे. सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का उल्लघंन करने के लिए उन्होंने करीब 690 डॉलर( करीब 52 हजार रुपये) का जुर्माना भरा.
प्रधानमंत्री पर दोहरा जुर्माना लगाया गया है. एक मास्क न पहनने पर और दूसरा लोगों के बीच बैठ कर सिगरेट पीने पर. उन्होंने कहा कि कानून सभी के लिए एक है.रोमानिया की राज्य समाचार एजेंसी ने एक सरकारी प्रवक्ता के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री जानते थे कि सभी नागरिकों को कानून का पालन करना चाहिए. इस बात को जानते हुए और उनका पद क्या है इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि अगर कानून का उल्लंघन किया जाएगा तो पाबंदियां भी लगाई जाएंगी.
बता दें कि रोमानिया में 60 दिन का लॉकडाउन 15 मई को हटा लिया गया है. ओरबान सरकार ने 30 दिनों के अलर्ट जारी किया है. सार्वजनिक जगहों, परिवहन में मास्क लगाना अनिवार्य है. साथ ही घर के अंदर धूम्रपान करने की मनाही है. धूम्रपान करने की मनाही तो 2016 से देश में लागू है. गौरतलब है कि रोमानिया में अब तक कोरोना के कुल 19133 केस सामने आए हैं जिसमें से 1262 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना: दुनियाभर में 3.70 लाख से ज्यादा की मौत
कोरोना वायरस ने दुनिया में हाहाकार मचा रखा है. कोरोना संक्रमितों के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं लेकिन मौतों की दर में जरूर कमी आई है. वहीं इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है. जो पूरी दुनिया के लिए एक सकारात्मक संकेत है. रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 लाख 53 हजार 820 हो गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 70 हजार 891 हो गया है. हालांकि इलाज के बाद अब तक 27 लाख 34 हजार 621 मरीज ठीक भी हो चुके हैं अभी भी 30 लाख 48 हजार 308 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं.
Posted by: Utpal kant