COVID 19 : इटली की राह पर अमेरिका, कोरोना के 25,000 से अधिक मामले, एक दिन में 197 मौत, स्पेन में 738 मरे
कोरोना वायरस के सामने दुनिया का बड़े-से-बड़ा देश पस्त नजर आ रहा है. इसकी झलक बुधवार को सुपरपावर अमेरिका में देखने को मिली जहां हर दिन हो रहीं मौतों का रिकॉर्ड इटली जैसी त्रासदी की ओर इशारा कर रहा है. अमेरिका में बुधवार को 197 लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या 773 हो गयी.
वॉशिंगटन : कोरोना वायरस के सामने दुनिया का बड़े-से-बड़ा देश पस्त नजर आ रहा है. इसकी झलक बुधवार को सुपरपावर अमेरिका में देखने को मिली जहां हर दिन हो रहीं मौतों का रिकॉर्ड इटली जैसी त्रासदी की ओर इशारा कर रहा है. अमेरिका में बुधवार को 197 लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या 773 हो गयी. यहां यह अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि रही. जानकारों का कहना है कि अभी यह आंकड़े और भयावह होने की आशंका है. मंगलवार को ही 8,000 नये पॉजिटिव केस पाये गये थे. सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क है जहां 25,665 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. यहां 131 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना का अगला केंद्र अमेरिका : डब्ल्यूएचओ
वर्ल्ड स्वास्थ्य संगठन की प्रवक्ता मार्ग्रेट हैरिस ने संकेत दिये कि अमेरिका अगला इटली बन सकता है. बताया कि मंगलवार को सामने आये पॉजिटिव मामलों में से 85% यूरोप और अमेरिका से थे. इनमें से 40% यूनाइटेड स्टेट्स से थे.
सबसे बड़ा 151 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज
कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था में आ रही गिरावट को थामने के लिए अमेरिका दो ट्रिलियन डॉलर (करीब 151 लाख करोड़ रुपये) का राहत पैकेज जारी करने जा रहा है. इस पैकेज को अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा राहत पैकेज बताया जा रहा है.
स्पेन में कुल 3,434 मरे
स्पेन में कोरोना के संक्रमण से हुई मौतों के मामले में चीन से अधिक हो गये हैं. स्पेन में बीते 24 घंटे में 738 लोगों ने दम तोड़ दिया. अब मृतकों की संख्या 3,434 हो गयी है. 47,610 लोग संक्रमित हैं.
भारत में सजगता : लोगोें ने बनायी एक मीटर की दूरी
न्यूयॉर्क टाइम्स नेचेताया अमेरिका भी जल्द लागू करे भारत जैसा लॉकडाउन, वरना भुगतने पड़ सकते हैं बुरे अंजाम-
न्यू यॉर्क के गवर्नर एंड्रू कुआमो ने मांगा 30 हजार वेंटिलेटर्स, मिले 400, की ट्रंप प्रशासन की तीखी आलोचना
राष्ट्रपति ट्रंप ने 12 अप्रैल यानी ईस्टर तक देश की अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने की उम्मीद जतायी
भारत में लॉकडाउन के मद्देनजर अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए निर्देश जारी किया
अमेरिका में तमाम लैब होने के बावजूद सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कर रहा टेस्ट कराने में देरी