15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid Lockdown: चीन में बढ़ने लगे कोविड-19 के मामले, शेनजेन सिटी के 1.7 करोड़ लोग अपने घरों में कैद

Covid Lockdown: राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने 13 मार्च को बताया कि चीन की मुख्य भूमि पर शनिवार को कोविड-19 के स्थानीय तौर पर संक्रमण के 1,807 नये मामले आये, जबकि 131 मरीज दूसरे देशों से आये हैं.

बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. हर दिन बढ़ते मामलों की वजह से चीन को अपने शेनजेन सिटी में लॉकडाउन लगाना पड़ा है. इसकी वजह से 1.7 करोड़ की आबादी अपने घरों में कैद हो गयी है. चीन में कोविड-19 के दैनिक मामले 12 मार्च 2022 को दो साल में सबसे अधिक दर्ज किये गये.

एक दिन में 2 हजार नये मामले

अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के करीब दो हजार नये मामले आये हैं. इनमें बीजिंग के 20 संक्रमित शामिल हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने 13 मार्च को बताया कि चीन की मुख्य भूमि पर शनिवार को कोविड-19 के स्थानीय तौर पर संक्रमण के 1,807 नये मामले आये, जबकि 131 मरीज दूसरे देशों से आये हैं.

चांगचुन में लग चुका है लॉकडाउन

आयोग ने बताया कि स्थानीय संक्रमण के जो नये मामले आये हैं, उनमें 1,412 मरीज जिलीन प्रांत के हैं. यहां की राजधानी चांगचुन में चीन ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पिछले शुक्रवार को लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था. इस शहर में करीब 90 लाख आबादी रहती है. प्रशासन ने चांगचुन के अलावा हाल में शांडोंग प्रांत के युचेंग में भी लॉकडाउन का आदेश दिया है, जिसकी आबादी करीब पांच लाख है.

Also Read: ओमिक्रॉन का डर! चीन में लगा दुनिया का सबसे कठोर लॉकडाउन, लोगों को मेटल बॉक्स में किया जा रहा बंद

हांगकांग में 87 लोगों की कोविड-19 से मौत

आयोग ने बताया कि जिलीन के अलावा शांडोंग में 175, ग्वांडोंग में 62, शांक्सी में 39, हेबेई में 33, जियांग्सू में 23, तियानजिन में 17 और बीजिंग में 20 नये मामले आये हैं. इस बीच, हांगकांग में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है, जहां अधिकारियों ने कोविड-19 के 27,647 नये मामलों की पुष्टि की है. ब्रिटेन के पूर्व उपनिवेश हांगकांग में और 87 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अब तक यहां 3,729 लोगों की जान जा चुकी है.

कोरोना वायरस के अधिक नये मामले मिलने पर चीन में सख्ती

हांगकांग में शनिवार को कोरोना वायरस के 27,647 नये मामले दर्ज किये गये. इस बीच शंघाई में स्कूल-पार्क बंद रहे, तो बीजिंग में आवासीय इलाकों में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी है. नये मामले मिलने के बाद बीजिंग में प्रशासन ने लोगों से कहा कि वह अपने घरों से बाहर नहीं निकलें. हांगकांग के नेता कैरी लाम ने चेताया कि हो सकता है कि क्षेत्र में कोविड संक्रमण की लहर अभी चरम पर न पहुंची हो.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें