अमेरिका में अब बच्चों को भी लगेगा कोरोना का टीका, फाइजर को मिली मंजूरी, राष्ट्रपति जो बाईडन ने कही ये बात
अमेरिका में बच्चों को 8 नवंबर से फाइजर की वैक्सीन मिलने लगेगी. इसको लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो वाइडेन ने कहा है कि बच्चों को कोरोना वैक्सीन दिया जाना अमेरिका के लिए नया मोड़ है.
Corona Vaccine in US: कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा कहर दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में देखने को मिला. यहां लाखों लोगों ने अपनी जान से हाथ धो दिया. लेकिन अब अमेरिका वापस पटरी पर लौटने लगा है. इसी कड़ी में अब अमेरिका में कोरोना के खिलाफ बच्चों को भी वैक्सीनेट की तैयारी पूरी कर ली है. खबर है कि 8 नवंबर से अमेरिका मे बच्चों को भी वैाक्सीन की डोज दी जाने लगेगी.
अमेरिका में बच्चों को 8 नवंबर से फाइजर की वैक्सीन मिलने लगेगी. इसको लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो वाइडेन ने कहा है कि बच्चों को कोरोना वैक्सीन दिया जाना अमेरिका के लिए नया मोड़ है. वहीं, कोरोना से दो चार हो रहे अमेरिका के अभिभावकों के लिए यह राहत की खबर है.
गौरतलब है कि बच्चों में वैक्सीन को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे. एक्सपर्ट के सामने सवाले थे कि क्या फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन 5 से 11 साल के बच्चों के लिए सुरक्षित होगी? बच्चों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा? हालांकि इन सब सवालों के बीच अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन बच्चों के लिए वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी.
इस बारे में सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के सलाहकार समिति का कहना है कि बच्चों को वैक्सीन दिये जाने के बाद लाखों बच्चों की कोरोना से बचाव होगा. बाइडेन प्रशासन ने इसके लिए करीब 20 हजार बच्चों के डॉक्टर, रोग विशेषज्ञ की टीम को भी सूचिबद्ध कर लिया है. इसी महीने के 8 तारीख से वैक्सीनेशन भी शुरू हो जाएगा.
Posted by: Pritish Sahay