25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID Variants: WHO के वैज्ञानिक ने कोविड-19 के अधिक संक्रामक वैरिएंट को लेकर दी चेतावनी

COVID Variants: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनियाभर में शोध चल रहा है. दरअसल, कोरोना संक्रमण के मामले अब भी दुनियाभर के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं.

COVID Variants: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनियाभर में शोध चल रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) भी कोविड-19 के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट मोड में है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले अब भी दुनियाभर के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं. विशेषकर समय के साथ आ रहे नए-नए वैरिएंट्स लोगों के लिए और भी कई प्रकार की परेशानी बढ़ा रहे हैं.

डब्ल्यूएचओ की वैज्ञानिक ने जाहिर की चिंता

इन सबके बीच, डब्ल्यूएचओ की वैज्ञानिक मारिया वान केरखोव (Maria Van Kerkhove) ने दुनियाभर में कोविड के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए ट्विट किया है. उन्होंने बताया है कि बुनियादी दिशानिर्देशों का पालन करने से कोविड के प्रसार और मौतों को रोकने में कैसे मदद मिल सकती है. मारिया वान केरखोव ने कहा कि वैश्विक स्तर पर पिछले चार हफ्तों में कोविड के ​​मामलों में 15 फीसदी और मौतों में 35 फीसदी की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक उपायों के सीमित उपयोग को देखते हुए मामले होते रहेंगे.

बीए.5 का तेजी से बढ़ता संक्रमण चिंता का विषय

कोविड-19 के नए वैरिएंट को निर्धारित करने की चुनौती पर प्रकाश डालते हुए मारिया वान केरखोव ने कहा कि निगरानी ​​परीक्षण और अनुक्रमण की कमी कार्य को चुनौतीपूर्ण बना रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट बीए.5 का तेजी से बढ़ता संक्रमण चिंता का प्रमुख कारण बना हुआ है. इस तरह के और वैरिएंट के प्रति आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का अभी भी कोई मौसम नहीं है. उन्होंने कहा कि भविष्य में कोविड के नए वैरिएंट अधिक पारगम्य हो सकते हैं और उसकी गंभीरता के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

विशेष सावधानी बरतने रहने की सलाह

उल्लेखनीय है कि हालिया अध्ययन में वैज्ञानिकों ने बताया कि ओमिक्रॉन का बीए.5 वैरिएंट कई तरह से लोगों के लिए मुश्किलों का कारण बन सकता है. इससे रि-इंफेक्शन का खतरा भी अन्य वैरिएंट्स की तुलना में अधिक बताया जा रहा है. वहीं एक अन्य अध्ययन में विशेषज्ञों ने लॉन्ग कोविड के शिकार लोगों को अपने जोखिमों को लेकर विशेष सावधानी बरतते रहने की सलाह दी है. शोधकर्ताओं ने बताया कि जिन लोगों को लॉन्ग कोविड की समस्या है उन्हें व्यायाम से बचना चाहिए.

Also Read: Lockdown in China: चीनी शहरों में लॉकडाउन से ड्रैगन का समय हुआ खराब, कोरोना दे रहा टेंशन?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें