16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: कोरोना से कराह राह है पाकिस्तान, संक्रमितों की संख्या 1200 , मांगी मदद

Coronavirus Outbreak in Pakistan : कोरोना वायरस का प्रकोप पाकिस्तान में बढ़ता ही जा रहा है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्‍या लगभग 1200 पहुंच गयी है.

Coronavirus Outbreak in Pakistan : पाकिस्तान कोरोना वायरस के कहर से कराह रहा है. इस प्रकोप से उत्पन्न आर्थिक संकट से निपटने के लिए तीन बहुपक्षीय ऋणदाताओं से उसने 3.7 अरब डॉलर का अतिरिक्त ऋण मांगा है. देश में कोरोना वायरस से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1200 लोग इससे संक्रमित है.

वित्त मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार अब्दुल हफीज शेख ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से 1.4 अरब डॉलर ऋण के अलावा, विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक देश में क्रमशः एक अरब डॉलर और 1.25 अरब डॉलर कर्ज देंगे. प्रधानमंत्री खान ने इससे पूर्व 1.2 खरब आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की थी.

ताजा आधिकारिक आंकड़े के अनुसार पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1,102 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य सेवाओं के मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार सिंध में 421 मरीज, पंजाब में 345, बलूचिस्तान में 131, खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में 123, गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) में 84, इस्लामाबाद में 25 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक मामला सामने आया है. अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 28 लोग ठीक हो गये है और पांच मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.

कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित सिंध में नये मामलों में मामली कमी आयी है जबकि पंजाब, बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और संघीय राजधानी क्षेत्र में नये मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री खान गुरुवार को इस्लामाबाद में एक पृथक केन्द्र गये और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष ने उन्हें वहां के प्रबंधों से अवगत कराया.

इस बीच पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) ने घोषणा की कि उन यात्रियों के लिए विशेष प्रीमियम उड़ानों का संचालन किया जायेगा, जिन्हें तुरंत घर लौटने की आवश्यकता है. इन उड़ानों का संचालन केवल एक तरफ पाकिस्तान से होगा. यह निर्णय 26 मार्च से दो अप्रैल तक प्रभावी रहेगा.

इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6153 नये मामले

इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6153 नये मामले सामने आये हैं जिससे दुनिया भर में कुल संक्रमित लोगों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गयी है. यह जानकारी जॉन हॉपिकन्स विश्वविद्यालय ने दी. इटली में वायरस से संक्रमण के मामले 80 हजार 539 हो गये हैं जो लगभग चीन के बराबर है. इटली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कोरोना वायरस से 662 मौत की सूचना दी जिससे देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 8165 हो गयी है जो दुनिया भर में सर्वाधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें