Coronavirus: चीन में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 5280 नए मामले, 10 शहरों में लगा लॉकडाउन
Coronavirus Again in China: चीन में कोरोना के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के दोगुने दैनिक मामले सामने आए. चीनअब तक के सबसे बड़े प्रकोप का सामना कर रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5280 नए मामले सामने आए
Coronavirus Again in China: चीन में कोरोना के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के दोगुने दैनिक मामले सामने आए. चीन, वैश्विक महामारी के शुरुआती दिनों के बाद से अब तक के सबसे बड़े प्रकोप का सामना कर रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5280 नए मामले सामने आए, जबकि उससे एक दिन पहले 1,337 दैनिक मामले सामने आए थे. वहीं, कोरोना के कारण चीन के 10 शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है.
तेजी से बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले: चीन में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव ‘स्टील्थ ओमीक्रोन’ स्वरूप के कारण हो रहा है. इसी के कारण देश में संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. कोरोना के अधिक मामले पूर्वोत्तर चीन के जिलिन प्रांत में आये हैं. यहां संक्रमण के सबसे अधिक 2,601 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, शेनझेन में 75 नए मामले सामने आए.
10 शहरों में लॉकडाउन: प्रदेश के अधिकारियों ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 1.75 करोड़ की आबादी वाले शहर में लॉकडाउन लगा दिया. यह शहर प्रमुख तकनीकी और वित्तीय हब है जो हांगकांग के पड़ोस में स्थित है. चीन के मुख्य भूभाग पर शेनझेन से लेकर किंगदाओ तक के लोग संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि यूरोप या अमेरिका या हांगकांग शहर में आने वाले संक्रमण के मामलों से यह संख्या कहीं कम हैं.
स्टील्थ ओमीक्रोन का कहर: गौरतलब है कि बीते रविवार को हांगकांग में कोरोना वायरस के 32,000 मामले आए. इसके बाद सोमवार को शंघाई फुडान विश्वविद्यालय से संबद्ध एक अस्पताल में संक्रामक रोग के प्रमुख विशेषज्ञ झांग वेनहोंग ने कहा कि मुख्य भूभाग में संक्रमण के मामले शुरुआती स्तर में हैं और इनमें अत्यधिक वृद्धि देखी जा सकती है. शंघाई में सोमवार को 41 नए मामले आए। संक्रमण के ये ज्यादातर मामले ओमीक्रोन स्वरूप के बी.ए.2 स्वरूप के हैं जिसे ‘‘स्टील्थ ओमीक्रोन” भी कहा जाता है.
Posted by: Pritish Sahay