Cyclone Tracker: आज तबाही मचाने आ रहा है तूफान ‘मिल्टन’, भारी बारिश का अलर्ट

Cyclone Tracker: अमेरिका में एक और चक्रवाती तूफान तबाही मचाने आ रहा है. तूफान ‘मिल्टन’ का खतरा कितना है? जानें फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डिसेंटिस ने क्या कहा

By Amitabh Kumar | October 9, 2024 5:51 AM
an image

Cyclone Tracker: अमेरिका में एक और तूफान का खतरा मंडरा रहा है. 10 दिनों में दूसरी बार बड़ा तूफान आने की संभावना से लोग सहम गए हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की मानें तो, फ्लोरिडा में मिल्टन तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. नेशनल हरिकेन सेंटर ने इसे सबसे ज्यादा विनाशकारी तूफानों की कैटेगरी-5 में जगह दी है. इस कैटेगरी में रखने का मतलब है कि इससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है. तूफान मिल्टन बुधवार को यानी आज फ्लोरिडा के घनी आबादी वाले इलाके ‘टैम्पा बे’ से टकरा सकता है.

तूफान मिल्टन की वजह से इमरजेंसी अलर्ट जारी

मंगलवार तक तूफान मिल्टन टैम्पा से 1000 किमी दूर पर था. टैम्पा की आबादी 30 लाख से अधिक है. तूफान के टैम्पा बे तक पहुंचने पर इसके कमजोर पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है. इसके बाद यह भयंकर तूफान मध्य फ्लोरिडा से अटलांटिक महासागर की तरफ बढ़ जाएगा. मिल्टन तूफान मेक्सिको की खाड़ी से गुजरते हुए पहुंच रहा है. सोमवार रात को तूफान की गति करीब 285 kmph थी. यह फ्लोरिडा राज्य की ओर बढ़ रहा थ. तूफान की वजह से फ्लोरिडा की 67 में से 51 काउंटियों में इमरजेंसी अलर्ट जारी किया गया है.

करीब 5 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया

फ्लोरिडा में तटवर्ती इलाकों को खाली करा दिया गया है. करीब 5 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है. अमेरिका में इससे पहले हेलेन तूफान आया था जिसने जमकर तबाही मचाई थी. हेलेन तूफान की वजह से कम से कम 225 लोगों की जान गई थी.

Read Also : Weather Forecast: दुर्गा पूजा में बारिश का खलल, कई राज्यों में गरज-चमक के साथ झमाझम, 11 अक्टूबर तक होगी बरसात

फ्लोरिडा पर तूफान का कितना असर पड़ेगा?

सोमवार को फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डिसेंटिस ने कहा कि यह देखना बाकी है कि ‘मिल्टन’ कहां दस्तक देगा, लेकिन यह स्पष्ट है कि फ्लोरिडा पर इसका बहुत बुरा असर पड़ने वाला है. गवर्नर ने कहा था कि आपके पास तैयारी के लिए एक दिन का समय है. मंगलवार तक आप तूफान से बचाव की अपनी तैयारी पूरी रखें. यदि आप फ्लोरिडा के पश्चिमी तटीय इलाकों, ‘बैरियर’ द्वीप के पास के इलाकों में रहते हैं तो आपको ये जगह खाली कर देनी चाहिए.

Exit mobile version