Cyclone Tracker: साइक्लोन से मची तबाही, भयंकर बारिश, तूफान में उड़ गये कई घर

Cyclone Tracker: तूफान जॉन और साइक्लोन हेलेन ने जमकर तबाही मचाई है. भयंकर बारिश और तेज आंधी के कारण बिजली गुल हो गई है. लाखों लोग बेघर हो गए हैं.

By Pritish Sahay | September 30, 2024 12:28 AM

Cyclone Tracker: अमेरिका एक साथ दो-दो चक्रवाती तूफान से जूझ रहा है. एक तरफ साइक्लोन जॉन से हाहाकार मचा है, तो वहीं चक्रवाती तूफान हेलेन ने तबाही मचा दी है. अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में तूफान हेलेन के कारण भारी बारिश हो रही है. बारिश के साथ-साथ तेज आंधी भी चल रही है. तूफान के कारण 64 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. भारी बारिश के कारण लाखों लोग फंसे हुए हैं. बिजली कट गई है. इस कारण लोगों को अंधेरे में ही तूफान का सामना करना पड़ रहा है.

Cyclone tracker: साइक्लोन हेलेन ने मचाई भारी तबाही

लाखों लोग हुए बेघर (Cyclone Disaster)
चक्रवाती तूफान हेलेने के कारण लाखों लोग बेघर हो गये हैं. हेलेन तूफान की दस्तक के बाद तेज बारिश और भयंकर आंधी से लोगों का सामना हुआ. तूफान की दस्तक के साथ 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. फ्लोरिडा के स्टीनहैची में रहने वाली जनालेया इंग्लैंड ने कहा कि उन्होंने इससे पहले कभी इतने लोगों को बेघर होते नहीं देखा जितने अब देख रही हूं.

Cyclone tracker: तूफान जॉन और साइक्लोन हेलेन ने जमकर तबाही मचाई है.

भयंकर बारिश और तेज आंधी (Heavy Rain and Storm)
तूफान हेलेन के कारण कैरोलाइना और टेनेसी में मूसलाधार बारिश हुई. पश्चिमी नॉर्थ कैरोलाइना के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन और बाढ़ आ गई. जिसके कारण सड़कों पर यातायात बंद हो गया. राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने बताया कि हेलेन तूफान अब एक उत्तर-उष्णकटिबंधीय चक्रवात बन गया है. यह टेनेसी पहुंच रहा है. तूफान हेलेन के कारण फ्लोरिडा, जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना और वर्जीनिया में कई लोगों की मौत हो गई है.

Cyclone tracker: अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में तूफान हेलेन के कारण भारी बारिश

तूफान जॉन में भी मचाई है तबाही (Cyclone John)
अमेरिका में दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में तूफान हेलेन ने तबाही मचाई है. इधर मेक्सिको और आसपास के इलाकों में चक्रवाती तूफान जॉन की तबाही देखने को मिली. दक्षिण-पश्चिम मेक्सिको में तूफान डॉन के कारण हजारों की संख्या में लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा. करीब एक हफ्ते से इस तूफान का जबरदस्त असर देखने को मिला है. तूफान के कारण तेज हवा और भयंकर बारिश ने 22 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. कई इलाकों में भू धंसान देखने को मिला. हालांकि फिलहाल तूफान जॉन की सक्रियता में कमी आ गई है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: America Attack on Syria: सीरिया में US का जोरदार हमला, एयर स्ट्राइक में मारे गए 37 आतंकी

Next Article

Exit mobile version