Loading election data...

Cyclone Tracker: तूफान ‘क्राथोन’ का तांडव, भारी बारिश, स्कूल और दफ्तर बंद, उड़ानें रद्द

Cyclone Tracker: ताइवान में तूफान का तांडव जारी है. भारी बारिश के बीच हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.

By Amitabh Kumar | October 3, 2024 7:44 AM
an image

Cyclone Tracker: ताइवान में तूफान तबाही मचाने के लिए आ रहा है जिसको लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं. इस आशंका के बीच तेज हवाएं चलने और मूसलाधार बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई, साथ हीं कम से कम 70 लोग घायल हो गए. ताइवान के अग्निशमन विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि तूफान की आशंका के मद्देनजर हजारों लोगों को निचले या पहाड़ी इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

विभाग ने बताया कि तूफान ‘क्राथोन’ के कारण बदली मौसमी परिस्थितियों के चलते दो लोगों की मौत हो गई जबकि 70 लोग घायल हुए हैं. केंद्रीय मौसम प्रशासन के अनुसार, 209 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ आने वाला यह तूफान तड़के ताइवान के घनी आबादी वाले पश्चिमी तट पर पहुंच चुका है और तबाही मचा रहा है.

काऊशुंग में 43 सेंटीमीटर बारिश हुई

पिछले चार दिन में तटीय ताइतुंग काउंटी में कम से कम 128 सेंटीमीटर बारिश तथा प्रमुख बंदरगाह शहर काऊशुंग में 43 सेंटीमीटर बारिश हुई है. अधिकारियों ने पूरे तटीय क्षेत्र में स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद कर दिए हैं और सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी हैं. अधिकारियों ने बताया कि हुआलिन काउंटी में, भूस्खलन की आशंका वाले रिहायशी इलाके से 3,000 से अधिक लोगों को निकाला गया. दक्षिण-पश्चिमी शहर ताइनान में लगभग 200 लोगों और दक्षिणी पिंगटुंग काउंटी के 800 से अधिक निवासियों को भी निकाला गया है.

Read Also: Rain Alert: नेपाल में भारी बारिश का नया अलर्ट जारी, बाढ़ और भूस्खलन से 240 से अधिक की मौत

27 लाख की आबादी वाले शहर पर मंडराया खतरा

लगभग 27 लाख की आबादी वाले शहर काऊशुंग के तूफान से सीधे प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की गई है. इस आशंका को लेकर लोग पूरी तरह से सतर्क हैं. वे अपने घरों में ही हैं.
(इनपुट पीटीआई)

Exit mobile version