Cyclone Tracker: चीन में तूफान ‘यागी’ ने तबाही मचाई. वियतनाम की राजधानी हनोई से टकराने के बाद यह कमजोर पड़ चुका है. दक्षिण चीन के द्वीपीय प्रांत हैनान तट पर भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ टकराने के कारण भारी नुकसान हुआ. चार लोगों की जान गई जबकि 95 अन्य घायल हुए. वहीं, हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए मजबूर होना पड़ा.
तूफान ‘यागी’ इस साल का 11वां तूफान (टाइफून) है जो शुक्रवार को चीन के समुद्र तट से टकराया था. इसने पहले हैनान में दस्तक दी और फिर गुआंगडोंग प्रांत पहुंचा. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि सुपर टाइफून ‘यागी’ ने भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ दक्षिण चीन में तबाही मचाई.
आपदा राहत प्रयासों को बढ़ाया गया
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने देश के दक्षिणी क्षेत्र में तूफान आने के बाद आपदा राहत प्रयासों को बढ़ाने को कहा. लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैनान में तूफान के कारण पेड़ उखड़ गए, बिजली गुल हो गई और सड़कें जलमग्न हो गईं. शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 15 लाख से अधिक प्रभावित घरों में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए 2,200 से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया गया है. द्वीप के चारों ओर ‘हाई-स्पीड’ रेल सेवाएं जल्द पुनः शुरू होने की उम्मीद है. किओन्गझोऊ जलडमरूमध्य में नौका परिचालन रविवार शाम तक फिर से शुरू होने की उम्मीद है.
Read Also : Cyclone Tracker: तबाही मचाने आ रहा है ‘यागी’ तूफान, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा
जारी किया गया ‘रेड अलर्ट’
आधिकारिक मीडिया के अनुसार, हैनान में 12,500 से अधिक बेस स्टेशनों के क्षतिग्रस्त होने के बाद बचाव दल संचार नेटवर्क को बहाल करने में जुटे हैं. चीन ने शुक्रवार को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया और दक्षिणी क्षेत्र में बाढ़ की चेतावनी दी है, क्योंकि यागी तूफान सबसे पहले हैनान में पहुंचा, उसके बाद दक्षिणी गुआंगडोंग प्रांत में पहुंचा और इसके चीन के गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र तथा उत्तरी वियतनाम तक पहुंचने की आशंका है.
(इनपुट पीटीआई)